Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में ह्यूमिडिटी लेवल 57 प्रतिशत दर्ज किया गया. दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.


148 पर रहा दिल्ली शहर का AQI


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 148 (मध्यम श्रेणी) दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है. 


ब्रिटिश उच्चायुक्त ने जताई हैरानी


अप्रैल के महीने में दिल्ली के इस मौसम को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस (Alex Ellis) ने तो ट्वीट कर दिल्ली के मौसम पर हैरानी जताई है. उन्होंने हैरानी जताते हुए ट्वीट किया है, 'मैं जानता हूं कि मैं दिल्ली में अपेक्षाकृत नया हूं, लेकिन दिल्ली के मौसम को क्या हो रहा है? दिल्ली में दो दिन पहले भी जमकर बारिश हुई है. हफ्ते भर पहले दिल्ली में आंधी और पानी की वजह से 17 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा था. बेमौसम बारिश की वजह से दिल्ली में तो मौसम सुहाना है लेकिन देश के विभिन्न भागों में फसलें बर्बाद हो गई हैं. अकेले पंजाब में गेहूं की फसल बर्बाद होने से 10 से 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने का आंकलन किया गया है. मौसम बदलने से दिल्ली में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं.



ये भी पढ़ें :- Delhi Weather Today: दिल्ली में धूप निकलने से पहले हुई झमाझम बारिश, तापमान में गिरावट, जानें दिनभर कैसा रहेगा मौसम