Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने दिवाली (Diwali 2021) को लेकर अंतिम मेट्रो के टाइमिंग की जानकारी दी है. डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है. दिल्ली मेट्रो ने जानकारी दी है कि दिवाली के अवसर पर 4 नवंबर को अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा ग्रीन लाइन को छोड़कर सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी.
इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि ग्रीन लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा संशोधित कार्यक्रम के अनुसार होगी. डीएमआरसी ने लोगों से मास्क पहनकर ही मेट्रो में प्रवेश करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली में बीते कुछ समय से कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिल रही है. लेकिन फिर भी डीएमआरसी लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रहा है. इससे पहले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए गए थे.
दिल्ली समेत देशभर में कल मनाई जाएगी दिवाली
बता दें कि देशभर में कल दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली के बाजारों में भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शहर के लोग दिल्ली की शॉपिंग करने में जुटे हुए हैं. वहीं, दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Quality in Delhi) को ध्यान में रखते हुए लोगों से तय समय तक केवल ग्रीन फटाखे फोड़ने की अपील की है. नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
दिल्ली-एनसीआर का AIQ बहुत खराब कैटेगरी में रहने की आशंका
दिल्ली-एनसीआर का AIQ बहुत खराब कैटेगरी में रहने की आशंका दिख रही है. हवा की गुणवत्ता 4 नवंबर तक बहुत खराब कैटेगरी के निचले छोर पर रहने की आशंका है और फिर 5-6 नवंबर को काफी खराब होने का अनुमान है. सरकारी एजेंसियों के अनुसार, 0-5 की सीमा के भीतर एक AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब' और 301-400 को ' बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है.