Delhi Budget 2023 News: दिल्ली सरकार द्वारा मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जाना था, लेकिन केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप की वजह से आज बजट पेश नहीं हो सका. इसको लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार आमने-सामने आ गई है. बजट न पेश होने के लिए बीजेपी-आप एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने तो इसे केंद्र सरकार की साजिश तक करार दिया है. 


सूत्रों का कहना है कि बजट पेश होने पर रोक के पीछे विकास परियोजनाओं पर खर्च के बदले विज्ञापन पर ज्यादा पैसा खर्च करना मुख्य वजह है. सड़क, बिजली सब्सिडी, पानी सब्सिडी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी कार्यों के लिए इस बार दिल्ली सरकार ने कम राशि आवंटित की थी. इन मसलों को लेकर गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. जवाब ना मिलने की वजह से बजट की फाइल रोक दी गई है. वहीं, आप की ओर से यह आरोप लगाया जा रहा है कि 17 मार्च तक बजट की ड्राफ्ट फाइल होने बावजूद मुख्य सचिव ने इसकी जानकारी न तो सीएम और न ही एफएम को दी. यानी मुख्य सचिव ने एमएचए की फाइल जान बूझकर आगे नहीं बढ़ाया. 


दिल्ली सरकार को 20 मार्च को मिली  फाइल पर आब्जेक्शन की जानकारी


आप नेताओं का आरोप है कि दिल्ली बजट से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज को कैबिनेट सेक्रेटरी ने जान बूझकर अपने पास रोके रखा. दिल्ली सरकार को इसकी जानकारी 20 मार्च को दोपहर 2 बजे मिली. यह जानकारी निर्धारित तिथि से कम से कम 2 से 3 दिन पहले देनी चाहिए. बजट को रोका जाना दिल्ली की जनता के विकास कार्यों में बाधा डालने जैसा है. यह भारतीय राजनीति के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. जब केंद्र सरकार और एलजी के हस्तक्षेप से बजट निर्धारित समय तय होने के बाद भी नहीं पेश हो पाया. दिल्ली के बजट फाइल को लेकर 17 मार्च को ही स्थिति स्पष्ट थी. इसमें कोई त्रुटि नहीं थी और फाइल को आगे बढ़ाना चाहिए था.


कब पेश होगा दिल्ली का बजट?


विज्ञापन पर अधिक खर्च व  बुनियादी आधार और विकास परियोजना के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित न करने की वजह से एक बार फिर दिल्ली एलजी द्वारा देर रात बजट ड्राफ्टिंग की फाइल दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंप दी गई है. जहां उन्हें इस बात का स्पष्टीकरण देकर देना होगा कि किन कार्यों के लिए कितने धन आवंटित किए गए हैं. इसके बाद ही दिल्ली के आम बजट पेश करने की संभावित तिथि तय की जाएगी. फिलहाल, राजधानी के लोगों के बीच भी इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर अब बजट की रुकावट कब तक दूर होगी, जिससे दिल्ली के सड़क, पार्क सुंदरीकरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा जैसी मूलभूत विषयों पर विकास कार्य आगे बढ़ सकेगा.


यह भी पढ़ेंः Delhi Budget 2023: 'लोकतंत्र का मजाक न उड़ाए केंद्र', सौरभ भारद्वाज का आरोप- बजट को रोकना दिल्ली के खिलाफ बड़ी 'साजिश'