Delhi Politics: '8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया तो नहीं आई बाढ़, अब कैसे आ गई', BJP नेता का सौरभ भारद्वाज से सवाल, उम्मीद है...
Yamuna Water Level: हरीश खुराना ने सीएम अरविंद केजरीवाल से भी पूछा है कि 5 साल में केंद्र की ओर से यमुना की सफाई के लिए जो 6800 करोड़ रुपये मिले थे, वो कहां गए.
![Delhi Politics: '8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया तो नहीं आई बाढ़, अब कैसे आ गई', BJP नेता का सौरभ भारद्वाज से सवाल, उम्मीद है... when 8 lakh cusecs of water s released there was no flood how it come now BJP leader's question to Saurabh Bhardwaj Delhi Politics: '8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया तो नहीं आई बाढ़, अब कैसे आ गई', BJP नेता का सौरभ भारद्वाज से सवाल, उम्मीद है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/3a1f7aee0a12a2d9aa950a130b51cd551689567817636645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में यमुना का जल (Yamuna Water Level) स्तर गिरने लगा है, लेकिन इसको लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. अब दिल्ली सरकार में बड़बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) पर तंज सकते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना (Harish Khurana) ने उनसे सवाल पूछा है. साथ ही ये कहा है कि उम्मीद है कि जवाब मिलेगा.
दिल्ली बीजेपी नेता और पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना ने सौरभ भारद्वाज से पूछा है कि एक बता बता दो, आशा करता हूं मुझे जवाब मिलेगा. साल 2013 और 2018 में ITO के बैराज खुले थे या बंद थे? मंत्री जी तब तो पानी भी 8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इस बार तो 3.5 लाख क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया. सवाल यही है, आईटीओ बैराज तब भी बंद था, तब बाढ़ नहीं आई अब कैसे आ गई? उन्होंने एक सवाल दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाली से भी पूछा है. आप यह बताओ कि 5 साल में आपको केंद्र की ओर से यमुना की सफाई के लिए जो 6800 करोड़ रुपये मिले थे, वो कहां गए.
पीड़ित गरीब परिवारों की करेंगे सहायता
हरीश खुराना से कुछ मिनट पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना के जल स्तर में कमी पर आने पर राहत जताई थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि पान का स्तर गिरने से अब पानी नीचे जाने लगा है. अब लोग राहत कैंपों से अपने घर वापिस जाएंगे. हमें उनकी जिंदगी सामान्य करने में मदद करनी है। दिल्ली के सभी लोगों से मेरी अपील है कि तन, मन, धन से बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करें। ये पुण्य का काम है. पीड़ितों की लोग जितना मदद कर सकते हैं, खुलकर करें. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में ये भी लिखा है कि यमुना के किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों का काफी नुकसान हुआ है. कुछ परिवारों का सारा सामान बह गया। ऐसे परिवारों को दिल्ली सरकार ने तत्काल राहत के तौर पर 10 रुपये प्रति परिवार देने का फैसला लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)