Delhi Budget News: बीजेपी ने घेरा तो दिल्ली LG के समर्थन में उतर आए CM केजरीवाल, दे दिया ये बयान
Delhi Vidhansabha Budget session 2023: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सदन में हंगामे के लिए बीजेपी विधायकों पर कार्रवाई की मांग की.
Delhi Vidhansabha News: दिल्ली विधानसभा बजट सत्र का शुक्रवार को पहला दिन था. पहले दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे एलजी वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच अब तक खराब रिश्तों के लिहाज से शुभ संकेत माना जा सकता है. दरअसल, हुआ यह कि शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में बजट अभिभाषण के दौरान एलजी विनय सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कई तरह की बाधाओं के बावजूद दिल्ली सरकार ने अच्छा काम किया. इसके बाद क्या था, एलजी का अभिभाषण समाप्त होते ही सीएम अरविंद केजरीवाल भी के समर्थन में उतर आए.
उन्होंने एलजी की तारीफ पर तत्काल प्रतिक्रिया में कहा कि LG साहब का अभिभाषण था. LG साहब ने बताया की आम आदमी पार्टी की जबसे सरकार बानी है तबसे हर क्षेत्र के अंदर बहुत काम हुआ है. उन्होंने ये भी कहा है की कई अड़चनें आई हैं, पर सरकार ने बेहतर काम करके दिखाया है. सारी मुश्किलों के बावजूद सरकार ने अच्छे काम किए हैं. उन्होंने कहा कि जनतंत्र की इज्जत होनी चाहिए. लोगों ने चुननकर अगर किसी को भेजा है तो उन्हें काम करने देना चाहिए.
एलजी के खिलाफ बीजेपी विधायकों के हंगामे की जांच करेगी कमेटी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी विधायकों के हंगामे को लेकर कहा कि डिस्टर्बेंस करना मर्यादा के खिलाफ है. सारे मामले को कमेटी को भेजा जाएगा. LG के भाषण को इस तरह डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों के रुख का किसी भी नजरिए से सही नहीं ठहराया जा सकता.
बीजेपी विधायकों के खिलाफ हो कार्रवाई : सौरभ भारद्वाज
दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में नवनियुक्त मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सदन में हंगामे के लिए बीजेपी विधायकों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान BJP विधायकों ने हंगामा कर अच्छा नहीं किया. सौरभ भारद्वाज ने मांग की कि इस मामले को विधानसभा की एथिक्स कमेटी को भेजा जाए.