भाई दूज पर दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी! दो घंटे पहले से चलेगी नमो भारत ट्रेन, फेरे भी बढ़ेंगे
Delhi News: भाई दूज के अवसर पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन सेवा नियमित समय से दो घंटे पहले शुरू होगी. जानिए पूरा टाइम टेबल.
Bhai Dooj Date: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन सेवा भाई दूज के अवसर पर रविवार, 3 नवंबर 2024 को नियमित समय से दो घंटे पहले शुरू होंगी. यह निर्णय एनसीआरटीसी द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लिया गया है.
सामान्यतः सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली नमो भारत ट्रेन की सेवाएं भाई दूज के मौके पर सुबह 6 बजे से ही शुरू हो जाएंगी. जो रात 10 बजे तक जारी रहेगी. अधिकारियों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर इसके फेरों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है. जिससे कि यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
महिलाओं के लिए आरक्षित कोच के अलावा सीटें भी आरक्षित
प्रत्येक नमो भारत ट्रेन में एक महिला कोच उपलब्ध हैं, जो मेरठ की ओर यात्रा करते समय दूसरा कोच है, जबकि दिल्ली की दिशा में दूसरे-से-अंतिम कोच है. इसके अलावा, अन्य कोचों में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें उपलब्ध हैं. सभी नमो भारत ट्रेनें और स्टेशन सार्वभौमिक रूप से सुलभ हैं.
जल्द ही विस्तारित हो जाएगा यह कॉरिडोर
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों ने हाल ही में संचालन का एक वर्ष पूरा किया है. इस पर 40 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की है. जल्द ही, यह कॉरिडोर साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर सेक्शन तक विस्तारित होने वाला है, जिससे कनेक्टिविटी मजबूत होगी और एनसीआर में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली पुलिस ने 12 दिन बाद शख्स की हत्या का किया खुलासा, आरोप निकला मृतक का सहयोगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)