Delhi Politics: 'अपने घर के मंदिर में जब दिया जलाएं तो PM मोदी के लिए आर्शीवाद मांगे', कपिल मिश्रा ने क्यों दिया ये बयान?
Kapil Mishra News: एक ऐसे दौर में जब दुनिया के देशों के स्टेट्समैन बेहतर करने में विफल साबित हुए, पीएम मोदी ने अपने देश में पहले से ज्यादा तेज विकास कर सबको चौंका दिया.
Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता और हिंदूवादी विचारधारा के पैरोकार कपिल मिश्रा ने आये दिन किसी न किसी सबातों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. गुरुवार को उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया है. उन्होंने अपने इमोशनल ट्वीट में लिखा है कि जब भी आप अपने घर के मंदिर में दिया जलाएं तो दो मिनट पीएम नरेंद्र मोदी के लिए भी प्रभु से आशीर्वाद जरूरी मांगें.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया है कि उन्होंने कोरोना के प्रकोप से हमारे परिवारों को बचाया भी और देश का सम्मान भी बढ़ाया. देश के लोगों की सुरक्षा के लिए 220 करोड़ वैक्सीन डोज लगवाए. दुनिया के 100 देशों में भारत की वैक्सीन भेजा और अर्थव्यवस्था मैनेजमेंट में विश्व में सर्वोत्तम साबित हुए हैं. एक ऐसे दौर में जब दुनिया के देशों के स्टेट्समैन ऐसा करने में विफल साबित हुए हैं, पीएम मोदी ने देश का पहले से ज्यादा तेज विकास कर सबको चौंकाने वाला काम किया है.
अब तो काम के मुहावरे बदलने लगे हैं
हाल ही में मोदी सरकार के कार्यकाल का नौ साल पूरा होने पर उन्होंने महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम में मोदी सरकार में सबसे सफल मंत्री नितिन गडकरी जी की तारीफ करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा था कि उन्होंने इतने हाईवे बना दिए कि अब मुहावरे भी बदलने लगे है. उनके काम का लाभ देशभर के लोग उठा रहे हैं. इफ्रास्ट्रक्चर की बात करूं तो देश में सड़कें का जाल बिछाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
9 साल में बने 74 एयरपोर्ट
इसके अलावा, उन्होंने आप मोदी सरकार के दौरान देश में हुए विकास का जिक्र करते हुए लोगों से पूछा था कि जोर से बताओ, देश में सड़कें बन रही हैं या नहीं, बन रही हैं न! रेलवे प्लेटफॉर्म और स्टेशन बदले हैं या नहीं, देश के एयरपोर्ट बदले या नहीं, मैं, आप को बता दूं कि पिछले नौ साल में 74 नए एयरपोर्ट बने हैं.