Delhi News: राजधानी दिल्ली के लोगों में नए मेयर (Mayor) चेहरे को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. माना जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में नगर निगम सदन की पहली बैठक में मेयर का चुनाव हो सकता है जिसको लेकर अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वैसे तो दिल्ली नगर निगम ( Delhi Municipal Corporation) के मेयर और उपमेयर चुनाव की तिथियां की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन संभवत माना जा रहा है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से मेयर चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होकर जनवरी प्रथम सप्ताह तक इसके मतदान को पूर्ण कर लिया जाएगा.


जल्द शुरू होगी मेयर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया
दिल्ली उपराज्यपाल द्वारा सदन की पहली बैठक की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी. दिल्ली एमसीडी चुनाव की मतगणना के बाद अब माना जा रहा है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से मेयर चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसके बाद जनवरी प्रथम सप्ताह खत्म होने तक मेयर और उपमेयर का चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा. 


दिल्ली एमसीडी में चुने हुए 250 पार्षदों में से कोई भी सदस्य नामांकन कर सकता है. नामांकन करने वाले उम्मीदवार को दो प्रस्तावक की जरूरत होगी. इसके अलावा किसी प्रकार की जमानत राशि को जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी. मेयर के लिए नामांकन करने वाला उम्मीदवार चुनाव के ठीक पहले भी अपना नामांकन वापस ले सकता है.


ये सदस्य चुनेंगे दिल्ली का मेयर
सभी चुने गए पार्षद, दिल्ली के लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, इसके अलावा मनोनीत विधानसभा सदस्यों द्वारा उम्मीदवार को मेयर, उपमेयर के लिए चुना जाएगा. दिल्ली एमसीडी मेयर का कार्यकाल 1 वर्ष की होता है जबकि निर्वाचित पार्षदों का कार्यकाल पूरे 5 वर्ष का होता है.


प्रथम वर्ष कार्यकाल में हो सकती है महिला मेयर
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कुल 134 सीटें जीतते हुए बहुमत हासिल किया है, वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी को 104 सीटों पर जीत मिली है. मेयर चुनाव में जीत के लिए उम्मीदवार के पास 138 वोट होने चाहिए. माना जा रहा है कि दिल्ली एमसीडी में मेयर के प्रथम वर्ष के कार्यकाल में महिला मेयर होने की ज्यादा संभावना है. आम आदमी पार्टी ने भी इसको लेकर समीकरण साधना तेज़ कर दिया है. अब देखना होगा कि दिल्ली एमसीडी के मेयर पद पर कौन उम्मीदवार चुना जाता है.


यह भी पढ़ें: Delhi Night Shelters: दिल्ली के रैन बसेरों की कैसी है हालत? यहां पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट