Petrol Diesel Price: जानिए- दिल्ली के पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में कहां सबसे सस्ता-महंगा है पेट्रोल- डीजल
दिवाली के मौके पर केंद्र के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स कम कर अपने राज्य के लोगों को दिवाली में तोहफा दिया है.
केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर देशवासियों को तोहफा दिया. सरकार ने लंबे समय बाद पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर दस रुपये की एक्साइज ड्यूटी कम करने का एलान किया. केंद्र के इस खास दिवाली ऑफर के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स कम कर अपने राज्य के लोगों को दिवाली में तोहफा दिया है. पेट्रोल-डीजल पर हुए कटौती के बाद आज हम आपको बताएंगे कि देश की राजधानी दिल्ली के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में कहा पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता है और कहां महंगा.
दिल्ली
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स घटाने और देश भर में पेट्रोल डीजल के दाम कम होने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हुई है. हालांकि अभी राजधानी में डीजल और पेट्रोल की रेट्स दोनों ही समान है. अभी दिल्ली में डीजल 103.97 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) होने है. चुनाव के ठीक पहले केंद्र सरकार और यूपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर बड़ा खेल खेला है. यूपी की योगी सरकार को इससे बड़ा फायदा हो सकता है. यूपी में केंद्र के अलावा राज्य सरकार ने पेट्रोल पर सात रुपये और डीजल पर दो रुपये की वैट कटौती का ऐलान किया था. जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के कीमत 12 रुपये तक कम हुए. अभी यूपी के कानपुर में डीजल सबसे सस्ता 94.97 रुपये प्रति लीटर है. वहीं पेट्रोल के दाम सबसे कम आगरा में 100.74 रुपये प्रति लीटर है. वहीं महंगे की बात करें तो बांदा में डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर और अंबेडकरनगर में पेट्रोल 103.02 रुपये प्रति लीटर है.
हरियाणा
केंद्र के बाद दिवाली के मौके पर हरियाणा सरकार ने भी पेट्रोल डीजल के ऊपर लगने वाले वैट टैक्स में कटौती की थी. जिसके बाद हरियाणा के करनाल में डीजल सबसे सस्ता 95.26 रुपये प्रति लीटर और अंबाला में पेट्रोल 101.05 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं सबसे मंहगे स्थान को देखे तो पलवल में डीजल सबसे महंगा 96.32 रुपये प्रति लीटर और सिरसा में पेट्रोल 102.99 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
राजस्थान
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद पेट्रोल पर पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये की राहत दी. जिसके बाद अब राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर दी है. जिसके बाद राजस्थान के चितौड़गढ़ में डीजल सबसे सस्ता 110.71 रुपये प्रति लीटर और बुंडी में पेट्रोल 110.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं महंगे स्थान को देखे तो गंगानगर राजस्थान का ऐसा शहर है जहां डीजल के दाम 116.07 रुपये प्रति लीटर वहीं पेट्रोल 115.85 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
इस दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में सबसे सस्ता पेट्रोल डीजल हरियाणा में है जबकि सबसे महंगा पेट्रोल डीजल राजस्थान में है.
यह भी पढ़े:
Delhi Fire: दिल्ली के जहांगीरपुरी के घर में लगी आग, झुलसने से एक की मौत