Delhi News: G20 सम्मेलन शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं. अब इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के सस्पेंडेड राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.


संजय सिंह ने कार्यक्रम में लगी मनीष सिसोदिया की फोटो देखकर कहा कि, 'अगर किसी से पूछो कि देश का शिक्षा मंत्री कौन है, कोई नहीं जानता, उत्तर प्रदेश का शिक्षा मंत्री कौन है, कोई नहीं जानता, गुजरात और महाराष्ट्र का शिक्षा मंत्री कौन है, कोई नहीं जानता, लेकिन अगर दिल्ली का शिक्षा मंत्री पूछो तो हर कोई जवाब देता है कि, मनीष सिसोदिया हैं.' 


'सिसोदिया ने बच्चों की तकदीर बदल दी'


संजय सिंह ने आगे कहा कि, 'लोग मनीष सिसोदिया को इसलिए जानते हैं, क्योंकि उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली में बच्चों की तकदीर बदलने का काम किया है. जब अरविंद केजरीवाल सीएम बने तो सरकारी स्कलों में जाले लगे होते थे. छोटे-छोटे बच्चे टाटपट्टी पर बैठकर पढ़ते थे. बच्चियों के लिए टॉयलेट का इंतजाम नहीं था.आज उन्हीं स्कूलों में एयर कंडीशन की सुविधा मनीष सिसोदिया ने आपके बच्चों के लिए की है. स्पोर्ट के लिए बेहतर सुविधा दी. अब प्राइवेट स्कूलों से नाम कटाकर बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने आ रहे हैं. ऐसे में केजरीवाल गुजरात में पहुंच गए और कहा कि, अच्छा स्कूल बनाएंगे, अच्छा हॉस्पिटल बनाएंगे ये सुनकर सरकार ने कहा कि हिंदू-मुसलमान को लेकर दुकान अच्छी चल रही थी ये सब टोपी वाले कहां से आ गए.'





'ट्रंप की पत्नी दिल्ली का स्कूल देखने आती हैं'


इसके बाद जहां 25 साल से एक भी स्कूल नहीं बना और वहां जाकर केजरीवाल स्कूल-स्कूल करने लगे तो केंद्र सरकार ने कहा कि अब हम भी स्कूल बनाएंगे, तो सारे टीवी चैनल वाले बुलाए गए. अहमदाबाद के एक स्कूल की फोटो दिखाई गई.  बोला गया बहुत स्मार्ट स्कूल है, बहुत अच्छा स्कूल है तो केजरीवाल ने गुजरात के कार्यकर्ताओं से कहा कि, मोदी जी ने बहुत अच्छा स्कूल बनवाया है देखकर उन्हें बधाई दो, जब लोग स्कूल देखने गए तो पता चला स्कूल का टेंट उखड़ गया.  25 साल में गुजरात में एक स्कूल नहीं बना जो देश की जनता को ये लोग दिखा सकें .


वहीं जब अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी जब हिंदूस्तान आतीं हैं तो केंद्र सराकर कहती है गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का स्कूल दिखा दें तो वो कहती हैं ये सब नहीं देखना दिल्ली में जो मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने स्कूल बनवाया है वो देखना है. 75 साल से लोग कहते थे अमेरिका से अमेरिका से सीखो अब अरविंद केजरीवाल ने ऐसी राजनीति की कि अमेरिका वाले कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल से सीखो और इसी की वजह से मनीष सिसोदिया आज जेल में हैं.


ये भी पढ़ें:- इन परियोजना पर काम होते ही दिल्ली की सड़कों पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति