Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) के दो मंत्री (सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया) जेल जाने के बाद इस्तीफा दे चुके हैं. इसके बाद अब इनके खाली हुए विभागों में नए मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है. जिन दो नामों पर सबसे ज्यादा चर्चा है वे आप विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) और आतिशी मार्लेना  (Atishi Marlena) हैं. दिल्ली कैबिनेट में फेरबदल होने जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को आप विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना के नाम भेजे हैं. एलजी की मंजूरी मिलने के बाद इन दोनों का मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण होगा. 


कौन हैं सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा से तीन बार लगातार विधायक हैं. वे पहली बार 2013 में विधायक चुने गये और 49 दिन की केजरीवाल सरकार में 4 बड़े विभागों के मंत्री भी रहे. भारद्वाज के पास परिवहन, खाद्य और आपूर्ति, पर्यावरण और जीएडी विभाग थे. इसके बाद वे फिर से 2015 में भी विधायक चुने गये. हालांकि इस बार उनको मंत्री नहीं बनाया गया. इसके बाद भारद्वाज 2020 में तीसरी बार विधायक चुने गये और साल 2022 में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चुने गये. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर भी उनका काम अच्छा माना जाता रहा है. उनके पास सरकार और संगठन दोनों का अच्छा खासा अनुभव है. ऐसे में पार्टी इसका भी लाभ लेना चाहेगी.  


कौन हैं आतिशी मार्लेना
आप नेता आतिशी ने 2019 में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन जीत नहीं पायीं. इसके बाद उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में कालका जी विधानसभा से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें जीत मिली. केजरीवाल सरकार की ऐज्युकेशन पॉलिसी तैयार करने में उनका काफी अहम रोल रहा है. वे शिक्षा के क्षेत्र में सिसोदिया के साथ काम कर चुकी हैं. वे पार्टी के साथ शुरू से जुड़ी हुई हैं और उन्हें पार्टी के सबसे भरोसेमंद नेताओं में माना जाता है. अगर वे मंत्री बनती हैं तो वे केजरीवाल कैबिनेट में पहली महिला मंत्री होंगी, क्योंकि इस समय दिल्ली सरकार में एक भी महिला मंत्री नहीं हैं.


Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया ने सीएम केजरीवाल को भेजा 3 पेज का पत्र, बयां किया अपना ये दर्द