आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभ चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद प्रदेश की 7 राज्यसभा सीटों में से 5 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इन तीन नामों में आप विधायक राघव चड्ढा का नाम भी शामिल है. राज्यसभा चुनाव के लिए आप के उम्मीदवार राघव चड्ढा के साथ हरभजन सिंह और दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर डॉ. संदीप का भी नाम शामिल है.


पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए राघव चड्ढा को आप ने पंजाब का सह प्रभारी नियुक्त किया गया था. बताया जाता है कि पंजाब में मिली आप की जीत के पीछे राघव चड्ढा ने अहम भूमिका निभाई है. राघव चड्ढा ने पंजाब में आप के संगठन को मजबूत करने के लिए काफी समय पहले से ही रणनिती बनानी शुरू कर दी थी. आप पार्टी की तरफ से वह प्रवक्ता के रूप में भी जाने जाते हैं.


राघव चड्ढा का जन्म 11 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है और सीए की पढ़ाई भी चड्ढा ने की है. साल 2015 में दिल्ली आप की सरकार बनी थी तो राघव चड्ढा को  AAP का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. 


Punjab News: पंजाब सरकार के नए एडवोकेट जनरल होंगे Anmol Rattan Sidhu, एबीपी न्यूज़ की खबर पर लगी मुहर


राजनीति में तो वह काफी समय से जुड़े थे लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह चुनावी मैदान में उतरे. इस दौरान उन्होंने दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में राघव चड्ढा को हार का सामना करना पड़ा.


विधायक बन कर मिली दिल्ली जल बोर्ड की जिम्मेदारी


लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद साल 2020 में आप पार्टी ने एक बार फिर विधासभा चुनाव में राघव चड्ढा को  राजेंद्र नगर से चुनावी मैदान में उतारा. इस चुनाव में राघव चड्ढा ने बीजेपी के उम्मीदवार आरपी सिंह के हरा दिया. फिर दिल्ली में आप की फिर से सरकार बनी और राघव चड्ढा को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) का उपाध्यक्ष बनाते हुए  दिल्ली सरकार में जल विभाग की जिम्मेदारी दी है.