Mukul Rohatgi के साथ Aryan Khan को जमानत दिलाने में Amit Desai ने निभाई अहम भूमिका, जानें कौन हैं
अभिनेता शाहरुख खान के बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए एडवोकेट अमित देसाई ने अपना जी-जान लगा दिया था. इससे पहले वह सलमान खान का भी केस लड़ चुके हैं. उनकी गिनती बड़े वकीलों में होती है.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खाने के बेटे आर्यन खान को आखिरकार 25 दिनों बाद बेल मिल गई. हालांकि आर्यन खान एक-दो दिन बाद ही जेल से छूट पाएंगे. आर्यन खान को 3 अक्टूबर को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था. आर्यन को जमानत के लिए जी-जान लागने वाले वकीलों में से एक एडवोकेट अमित देसाई भी हैं.
अमित देसाई ने आर्यन खान की सुनवाई के दौरान लगातार जिरह की थी. अमित देसाई ने साल 2002 में हिट एंड रन मामले में अभिनेता सलमान खान का बचाव किया था. साल 2015 में जब सलमान खान को एक निचली अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई थी. तब अमित देसाई ने उनका केस लड़ते हुए उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी. सलमान खान ने 30000 रुपये जमानत भरी थी.
बचपन में शर्मीले थे अमित देसाई
अमित देसाई बचपन में बहुत शर्मीले थे वह दूसरे से बात करने में बहुत हिचकिचाते थे. वह वकीलों के परिवार से तालुक रखते हैं. उनके दादा वकील थे वहीं उनके पिता सीनियर काउंसिल और क्रिमिनल लॉ के एक्सपर्ट थे.
अमित देसाई ने बीकॉम करने के बाद एमबीए करके बिजनेस करना चाहते थे. लेकिन घरवालों के कहने पर उन्होंने लॉ करने का फैसला लिया. लॉ की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने अपने रेगे, दिलीप उदेशी और अशोक मोदी जैसे वकीलों के साथ काम किया.
साल 1982 में अमित देसाई ने बार ज्वाइन किया. साल 1984 में उन्होंने भोपाल गैस त्रासदी मामले की वकालत की.
यह भी पढ़ें
दिल्ली में नई आबकारी नीति के तहत शुरू होने वाली शराब की दुकानों को लेकर आई है ये खबर, जानें
DU के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से पूछा- मॉल, मेट्रो, बाजार खुल सकते हैं तो कॉलेज क्यों नहीं?