स्वाति मालीवाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सहायत विभव कुमार ने बदसलूकी की. इस बात की पुष्टि आप के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी की. इस घटना के बाद से विभव कुमार चर्चा में आए गए. संजय सिंह ने दावा किया है कि स्वाति मालीवाल के मामले में सीएम केजरीवाल कड़ी कार्रवाई करेंगे. विभव को साल 2015 में सीएम का निजी सचिव नियुक्त किया गया था. बाद में 2015 में उपराज्यपाल ने उन्हें हटा दिया.
कौन हैं विभव कुमार?
विभव कुमार बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं. उन्होंने बीएचयू से पढ़ाई की है. ईडी उनसे पूछताछ कर चुकी है. दिल्ली के कई मामलों को लेकर पूछताछ की थी. वो अन्ना आंदोलन के पहले से ही अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़े. इंडिया अगेंस्ट कप्शन के कैंपेन के समय से ही जुड़े थे.
संजय सिंह ने क्या कहा?
आप सांसद संजय सिंह ने मंगलवार (14 मई) को कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की. उन्होंने कहा कि आप सुप्रीमो केजरीवाल इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे.
संजय सिंह ने कहा कि यह एक निंदनीय घटना है. उन्होंने कहा, ‘‘कल मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं. जब वह ड्राइंग रूम में उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं, तो विभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. यह बेहद निंदनीय घटना है. केजरीवाल ने इस घटना का संज्ञान लिया है और कड़ी कार्रवाई करेंगे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गईं और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ ‘मारपीट’ की. पुलिस को अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.
'अगर आपने कमल का बटन दबाया तो मैं जेल...', हरियाणा में रैली के दौरान बोले CM अरविंद केजरीवाल