Gangster Kala Khairampuria Arrested: हरियाणा एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को गिरफ्तार कर लिया है.  गुरुग्राम एसटीएफ की टीम काला खैरमपुरिया को थाइलैंड से गिरफ्तार करके लाई है. इस पर दर्जनों मामले दर्ज हैं. बर्गर किंग हत्याकांड में भी इसका नाम आया. एसटीएफ के डीआईजी सिमरजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया 2020 से पेरोल पर आने के बाद से भगोड़ा घोषित हो गया था.


डीआईजी के अनुसार खैरमपुरिया का अपराधिक रिकॉर्ड साल 2014 से शुरू हुआ जिसमें हत्या, लूट, डकैती, फिरौती और अवैध हथियार रखना के मामले दर्ज हैं. एसटीएफ के डीआईजी सिमरजीत सिंह ने यह भी बताया कि राकेश खैरमपुरिया पुलिस से बचते हुए विदेश पहुंच गया और वहां से अपना नेटवर्क चलाना शुरु कर दिया.


विदेश से चला रहा था भारत में नेटवर्क


विदेश बैठकर राकेश खैरमपुरिया भारत में अपना नेटवर्क चला रहा था. नकली पासपोर्ट के जरिए राकेश खैरमपुरिया विदेश पहुंच गया था. 2015 में एक मर्डर के मामले में 2018 में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी, जिसमें 2020 में पैरोल पर आने के बाद वापस जेल नहीं पहुंचा और पुलिस से बचते हुए विदेश भाग गया. राकेश उर्फ काला खेरामपुरिया ने थाईलैंड, यूएई जैसे देशों में रहकर अपना नेटवर्क चलाया और भारत से फिरौती और मर्डर जैसे अपराध किए. विदेश में बैठकर खैरमपुरिया ने अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना जारी रखा. 


फर्जी पासपोर्ट तैयार कराकर भागा विदेश


एसटीएफ डीआईजी ने बताया कि फतेहाबाद में 2021 में काला खैरमपुरिया ने एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें वह पुलिस के हाथ नहीं लगा. इसके बाद अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी बना दिया. डीआईजी के अनुसार वो फर्जी तरीके से बनवाए गए दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट तैयार करवाया और 2023 में वह भारत छोड़कर विदेश चला गया. विदेश में बैठकर अपना अपराधिक गिरोह तैयार किया. स्थानीय गिरोह के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों को लगातार अंजाम देता रहा.


विदेश में बैठकर भारतीयों से फिरौती मांगता था और नहीं देने पर उनका मर्डर करवा देता था. काला खैरमपुरिया के संपर्क यहां के कुख्यात गैंग से थे. इसके संबंध हिमांशु भाऊ गैंग और नीरज फिरोजपुरिया गैंग से भी थे. इसने उनके साथ मिलकर कई हाई प्रोफाइल आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है.


गैंगस्टर काला खैरमपुरिया के अपराधों की लिस्ट


एसटीएफ डीआईजी सिमरजीत सिंह ने बताया कि काला खैरमपुरिया के अपराधों में कुछ अपराध जैसे 2023 में सोनीपत में सरपंच की हत्या, गोहाना में प्रसिद्ध मिठाई की दुकान में फायरिंग, मुरथल के ढाबे पर दिन दहाड़े हत्या, दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग शॉप पर एक व्यक्ति की हत्या आदि शामिल है. इन सभी अपराधों में काला खैरमपुरिया की मुख्य भूमिका रही है.


24 जून 2024 को तीन नकाबपोश बदमाशों ने हरियाणा के हिसार में महिंद्रा कार डीलर पर भी गोलियां बरसाई थी. इस मामले में एसटीएफ हरियाणा ने जांच शुरू की तो पता चला की राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया ही मास्टरमाइंड है. एसटीएफ जांच में यह भी सामने आया कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए खैरमपुरिया ने हथियारों की व्यवस्था की और पूरी प्लानिंग भी तैयार की. 


एसटीएफ द्वारा सारी जानकारी हासिल करने के बाद आखिर में यह पता चला कि वह किस देश में छुपा कर बैठा है. खैरमपुरिया के बारे में जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ हरियाणा ने गृह मंत्रालय से इस संबंध में संपर्क साधा. गृह मंत्रालय के माध्यम से उसके खिलाफ इंटरपोल नोटिस और अंतरिम गिरफ्तारी के लिए पत्र जारी करवाया. इस मामले में भारत के गृह मंत्रालय ने विदेशी एजेंसियों से संपर्क भी साधा.


डीआईजी ने बताया कि इसी दौरान एसटीएफ में उसका फर्जी तरीके से बनवाया गया पासपोर्ट भी रद्द करवा दिया. इसके साथ-साथ खैरमपुरिया के सभी आपराधिक दस्तावेज एजेंसियों के साथ साझा किए, ताकि उसे गिरफ्तार कर भारत लाया जा सके. कल रात दिल्ली एयरपोर्ट से राकेश उर्फ काला को एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया. कोर्ट में पेशी के बाद उसे रिमांड पर लिया जाएगा.


राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: 22 जुलाई को तिरंगा दिवस घोषित करने की मांग, हरियाणा के पूर्व DGP चला रहे हैं अभियान