India Today CVoter Survey: योगी-केजरीवाल में जनता का फेवरेट सीएम कौन? मूड आफ द नेशन में बड़ा खुलासा
India Today CVoter Mood of Nation Survey: इंडिया टुडे सीवोटर सर्वे के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को 19 प्रतिशत मतदाताओं ने देश का सबसे अच्छा सीएम माना है.
Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से ठीक पहले एक चुनावी सर्वेक्षण ने दिल्ली सहित देशभर में सियासी हलचल पैदा कर दी है. इंडिया टुडे सीवोटर मूड आफ नेशन (India Today CVoter Mood of Nation Survey) के ताजा सर्वे के मुताबिक देश के मुख्यमंत्रियों में सबसे अच्छे सीएम कौन का जवाब चौंकाने वाला है. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक जनता की नजर सबसे लोकप्रिय सीएम के रूप में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) नाम सबसे ऊपर आया है. उसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का नाम है. पंश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम तीसरे नंबर पर है.
इंडिया टुडे सीवोटर मूड आफ नेशन (Mood Of Nation) के ताजा सर्वे में सबसे बेहतर सीएम कौन के जवाब में 43 प्रतिशत लोगों ने उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ का नाम लिया। दूसरे नंबर पर अरविंद केजरीवाल का नाम है. दिल्ली एजुकेशन मॉडल को लेकर हमेशा चर्चा रहने वाले राष्ट्रीय राजधानी के सीएम अरविंद केजरीवाल औसत के मामले में सीएम योगी से रेस में पिछड़ते नजर आ रहे हैं. सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को 19 प्रतिशत मतदाताओं ने सबसे अच्छा सीएम माना है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 9 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है.
अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता बरकरार
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कराए गए इंडिया टुडे-सी वोटर (India Today Cvoter Survey) के सर्वे के नतीजों में सबसे बेहतर सीएम के रूप में योगी आदित्यनाथ का जलवा बरकरार है. वहीं अरविंद केजरीवाल भी मैदान में डटे हुए हैं. वहीं केंद्र की बात करें तो ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के गठन की संभावना है. सर्वे में एनडीए के खाते में 306 सीटें जाती दिख रही हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के पक्ष में 193 सीटें जाती दिख रही हैं। वोट शेयर की बात की जाए तो विपक्षी दलों का गठबंधन एनडीए के बिल्कुल करीब पहुंचता दिखाई दे रहा है। एनडीए को 43 प्रतिशत तो INDIA के पक्ष में 41 प्रतिशत मतदाताओं का वोट शेयर जाता दिख रहा है। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2024 में होना है. लोकसभा चुनाव में एक-दूसरे का सियासी मात देने के लिए अलग-अलग दलों के नेताओं के बीच अभी से राजनीतिक पारा चरम पर है.
यह भी पढ़ें: India Today CVoter Survey: क्या अरविंद केजरीवाल को करना चाहिए INDIA गठबंधन का नेतृत्व? मूड आफ द नेशन में बड़ा खुलासा