Mukesh Ahlawat Delhi Minister: आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी कुछ देर बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. उनके साथ पांच और मंत्री शपथ लेंगे. आतिशी ने दिल्ली कैबिनेट में आप के एक नए नेता मुकेश अहलावत  को भी शामिल किया है. इसकी सूचना पब्लिक डोमेन में आने के बाद से इस बात की चर्चा है कि आखिर आम आदमी पार्टी के जिस विधायक को आतिशी मंत्री बनाने जा रही हैं, वो कौन हैं. 
 
कौन हैं मुकेश अहलावत? 


मुकेश कुमार अहलावत दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से विधायक हैं. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी के नेतृत्व में नवगठित सरकार के लिए जारी मंत्रियों की सूची में उनका नाम भी है. उन्होंने अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए पूर्व मंत्री रहे संदीप कुमार की जगह ली है. मुकेश अहलावत खुद को एक कारोबारी मानते हैं.


उत्तर पश्चिम दिल्ली अहम दलित चेहरा


साल 2020 में मुकेश अहलावत ने पहली बार सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से AAP की टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक चुने गए. उत्तर पश्चिम दिल्ली से मुकेश अहलावत आप के अहम दलित चेहरा हैं. संदीप कुमार, राजेंद्र पाल गौतम और राजकुमार आनंद के इस्तीफे के बाद कैबिनेट में एक दलित मंत्री की जगह भी खाली थी. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर इनका नाम चर्चा में आया था. हालांकि, गठबंधन की वजह से ये सीट कांग्रेस को चली गई थी.


48,052 मतों से जीते थे चुनाव 


दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में सुल्तानपुर माजरा सीट पर कुल 1,12,184 मतदाताओं वे वोट डाला था. इनमें से 74,573 वोट आप प्रत्याशी मुकेश अहलावत को मिले थे. दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी उम्मीदवार राम चंदर चावरिया को 26,521 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जय किशन को 9,033 मत मिले. शेष वोट अन्य प्रत्याशियों के खाते में गए थे. मुकेश अहलावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के राम चंदर चावरिया को 48,052 वोटों से हराया था. 


Delhi New Cabinet: आतिशी के साथ ये 5 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ, एक नया नाम