Delhi Latest News: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में एक व्यक्ति को अपने फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखने के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि रोहिणी के अवंतिका सी-ब्लॉक इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हैं. पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखने वाले आरोपी का नाम यशवंत सिंह है.
पाकिस्तान से संबंधों की हो रही जांच
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी व्यक्ति मानसिक रूप से स्थिर नहीं है और फ्लैट में अकेला रहता है. अधिकारी ने बताया कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि उस व्यक्ति का पाकिस्तान या किसी समूह से कोई संबंध तो नहीं है. पुलिस ने आरोपी के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क किया है. वहीं पुलिस को आरोपी के कमरे से आपत्तिजनक पोस्टर और बैनर भी मिले है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कुछ स्थानीय लोग कथित तौर पर आरोपी के फ्लैट की दीवार पर लगे पोस्टर दिखा रहे हैं.
आरोपी ने क्या लिखा था दीवार पर?
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी व्यक्ति ने अपने फ्लैट की दीवारों पर पाकिस्तान जिंदाबाद और लॉन्ग लिव पाकिस्तान लिखा था. स्थानीय लोगों ने ये सब लिखा देखा तो आरोपी को लताड़ा जिससे वो आगबबूला हो गया और उन लोगों से बहस करने लगा. इस दौरान व्यक्ति ने इस सारे घटनाक्रम का एक वीडियो भी बना लिया. वीडियो में देखा जा सकता है जब आरोपी से पूछा जाता है कि उसने पाकिस्तान के समर्थन में नारे क्यों लिखें है तो वो पाकिस्तान के प्रति अपना प्यार जाहिर करता है. वीडियो में लोगों को उसपर चिल्लाते हुए भी देखा जा सकता है.
दिल्ली पुलिस ने जहां आरोपी को हिरासत में लिया है वहीं आईबी और स्पेशल सेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से लगा AAP को झटका तो संजय सिंह बोले- 'असहमत, एक चुनी हुई सरकार को...'