जब तेवर वही, फिर AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले क्यों बदला चुनाव चिन्ह झाड़ू का रंग?
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के एक सीनियर लीडर ने कहा कि झाड़ू का सिर्फ रंग बदला है. तेवर और लोकप्रियता वही है. झाड़ू ( Jhadoo) मतलब अरविंद केजरीवाल और केजरीवाल मतलब झाड़ू.
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी का चुनाव निशान झाड़ू है और पहले झाड़ू का रंग सफेद हुआ करता था लेकिन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपने चुनाव निशान झाड़ू का रंग काला कर दिया है. पहले झाड़ू सफेद रंग में थी जो शांति का प्रतीक है, लेकिन अब झाड़ू का रंग काला हो गया है जो बुरी नजर से बचने के लिए उपयोग में लाया जाता है.
आम आदमी पार्टी को करीब से जानने वालों का कहना है कि काला रंग बुरी नजर से बचाता है, इसलिए आम आदमी पार्टी अपने चुनाव निशान झाड़ू को काले रंग में बदलने का फैसला लिया होगा.
आम आदमी पार्टी के एक सीनियर लीडर ने कहा झाड़ू का सिर्फ रंग बदला है. तेवर और लोकप्रियता वही है. झाड़ू मतलब केजरीवाल और केजरीवाल मतलब झाड़ू. चौथी बार दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. आप नेता ने ये भी कहा कि बुरी नजर से बचने के लिए झाड़ू का रंग काला किया गया है.
फिलहाल, आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव निशान झाड़ू का रंग क्यों बदला? क्यों झाड़ू सफेद से काली हुई, इसकी पुख्ता जानकारी तो नहीं मिल पाई, लेकिन ये स्पष्ट है कि जो झाड़ू आम आदमी पार्टी के पोस्टर बैनर मंच पर सफेद नजर आती थी अब वो सफेद की जगह काली नजर आने लगी हैं.
नए दफ्तर में शिफ्ट होते ही बदला रंग
बता दें कि आप ने चुनाव निशान का रंग आम आदमी पार्टी ने नए दफ्तर में आने के बाद बदला है. जब आम आदमी पार्टी का दफ्तर 206, राउज एवेन्यू, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, आईटीओ था तो पार्टी का चुनाव निशान झाड़ू का रंग सफेद हुआ करता था, लेकिन जबसे आम आदमी पार्टी का नया दफ्तर बंगला नंबर 1, (कैनिंग लेन) पंडित रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली हो गया है तब से चुनाव निशान झाड़ू का रंग काला हो गया है.