'एलजी साहिब को अपमान करने की बजाय हौसला बढ़ाना चाहिए', जानें केजरीवाल ने क्यों कही ये बात
LG Saxena vs CM Kejriwal: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना का कहना है कि एक साथ 70 से 80 लोगों के साथ बैठक करना संभव नहीं होता. न ही इससे कोई मकसद पूरा होता.
!['एलजी साहिब को अपमान करने की बजाय हौसला बढ़ाना चाहिए', जानें केजरीवाल ने क्यों कही ये बात why Arvind Kejriwal said LG VK Saxena Sahib encourage instead of insulting 'एलजी साहिब को अपमान करने की बजाय हौसला बढ़ाना चाहिए', जानें केजरीवाल ने क्यों कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/127d318f13523897284845a1e5396fb31674285312863645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi politics: दिल्ली की सीएम और एलजी विनय कुमार सक्सेना (LG Vinai Saxena) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज यानी शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने LG से विधायकों के साथ मिलने का समय मांगा था. सीएम ने कहा था कि आज 1 बजे विधायकों के साथ हम आपसे मिलना चाहते हैं. इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना मुख्यमंत्री केजरीवाल से आज मिलने से इनकार कर दिया है.
इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG VK Saxena) ने सीएम से मिलने से मना कर दिया है. दरअसल, सीएम विधायकों के साथ मिलना चाहते थे. दूसरी तरफ 21 जनवरी को दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री ने एलजी को एक पत्र लिखकर उनके द्वारा लगाए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि आपने दिल्ली के शिक्षा विभाग के कामकाज की आलोचना करते हुए जो तथ्य सभी के सामने रखें हैं वो सभी के सभी झूठे हैं. दिल्ली के 60 हजार शिक्षक, 18 लाख छात्र और उनके अभिभावक जिन्होंने अपनी मेहनत से दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया है, वह सभी आज आहत और अपमानित महसूस कर रहे हैं.
जनता को मिस लीड न करें सीएम केजरीवाल
बता दें कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना एक दिन पहले अपने पत्र के जरिए सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को बैठक के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने सभी विधायकों के साथ उनसे मिलने की इच्छा जताने के बाद नहीं आने के रास्ते पर हैं. एलजी का कहना है कि एक साथ 70 से 80 लोगों के साथ बैठक करना संभव नहीं होता और न ही इससे कोई मकसद पूरा होता है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की जनता को मिस लीड करने के आरोप लगाते हुए कहा कि वह राजनीतिक दिखावे और अपने प्रचार के लिए यह कह रहे हैं कि - 'एलजी ने मुझसे मिलने से इनकार कर दिया'.
यह भी पढ़ें: Delhi: 'शिक्षा विभाग पर LG के आरोप झूठ का पुलिंदा', मनीष सिसोदिया का वीके सक्सेना पर पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)