Bansuri Swaraj News: नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी की सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने जनसंध के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee Birth Anniversary) की जयंती पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने हमारे देश के एकीकरण के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया.


बांसुरी स्वराज के मुताबिक, "उन्होंने एकीकृत भारत का सपना देखा था. यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी उनके सपने को पूरा करने में सक्षम रही है."






बता दें कि आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को जम्मू में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद नड्डा का जम्मू का यह पहला दौरा है.


कौन हैं श्यामा प्रसाद मुखर्जी


दरअसल, जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक आदर्शवादी इंसान थे. वह 1929 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बंगाल विधान परिषद के रूप में चुने गए थे. हालांकि, इसके अगले ही साल 1930 में उन्होंने अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद मुखर्जी ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीते भी. 1937 में उन्हें विश्वविद्यालय कॉन्सिट्यूंसी से दूबारा चुना गया. उन्होंने खुद से गैर-कांग्रेसी और गैर-मुस्लिम लीग वाली राष्ट्रवादी ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद की.


Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, देवेंद्र यादव बोले- 'हर महीने की दो और पांच तारीख को...'