Delhi News: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण आरोप को लेकर धरने पर बैठे भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन 18वें दिन भी जारी है. दिल्ली के जंतर मंतर पर इंटरनेशनल रेसलर्स बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित कई पहलवान आरोपी बीजेपी एमपी की गिरफ्तारी से पहले धरना समाप्त करने के लिए राजी नहीं हैं. इस बीच दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पूछा है कि अब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? दूसरी तरफ खबर ये भी है कि खाप पंचायत और किसान संगठनों से जुड़े लोग भारतीय पहलवानों से मिलने बुधवार को जंतर मंतर पहुंच सकते हैं.


जंतर मंतर पर भारतीय पहलवानों के धरने को लेकर दिल्ली महिला आयोग लगातार एक्शन मोड है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए सवाल पूछा है कि आखिर अभी तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. इससे पहले उन्होंने इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद पर एफआईआर देरी से दर्ज करने का आरोप भी लगाया था.इतना ही नहीं, कुछ दिनों पहले पहलवानों की पिटाई पर भी स्वाति मालीवाल ने काफी नाराजगी जताई थी. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर गुंडागर्दी करने के भी आरोप लगाए थे. 


फिलहाल, 18वें दिन भी भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. जंतर-मंतर के आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षाबलों की संख्सा को बढ़ा दिया गया है. जानकारी के अनुसार आज भी कुछ किसान संगठन के लोग भारतीय पहलवानों से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले यौन उत्पीड़न आरोप को लेकर कार्रवाई करने के लिए भारतीय किसान यूनियन की तरफ से लिए 21 मई तक का दिन निर्धारित किया गया है.


बैरिकेडिंग तोड़कर किया था प्रदर्शन 


वहीं, बीते दिनों भारतीय पहलवानों के समर्थन में पहुंच रहे कुछ किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़कर जंतर मंतर पर नारेबाजी की थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के जंतर मंतर पर दिल्ली पुलिस के जवानों, पैरामिलिट्री फोर्स और अन्य फोर्स की तैनाती कर दी गई है. इस मामले में अब सभी को इस बात का इंतजार है कि आज भारतीय पहलवानों से कुछ किसान संगठनों के मुलाकात के बाद क्या तस्वीर सामने निकल कर आती है.


यह भी पढ़ें:  Delhi Police Recruitment: तय मानकों से कम लंबाई के बाद भी बन पाएंगे पुलिस, दिल्ली एलजी ने किया विशेषाधिकार का इस्तेमाल