(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल 'अभिमन्यु' नहीं 'अर्जुन' हैं, वह...', गोपाल राय का दावा
Arvind Kejriwal News: गोपाल राय के मुताबिक बीजेपी (BJP) वालों को लगता है कि अगर दिल्ली की फैक्ट्री बंद नहीं हुई तो वह दिन दूर नहीं, जब आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी.
Arvind Kejriwal Latest News: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली प्रभारी गोपाल राय ने गुरुवार को पार्टी के 'मंडल' प्रभारियों को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए अभी से पूरी ताकत से जुट जाएं. ताकि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी की जीत तय हो सके.
उन्होंने आप के 'मंडल' प्रभारियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को लगता है कि दिल्ली आप के लिए एक प्रयोगशाला है, जहां नए आविष्कार किए जाते हैं.
गोपाल राय के मुताबिक बीजेपी वालों को लगता है कि अगर दिल्ली की फैक्ट्री बंद नहीं हुई तो वह दिन दूर नहीं जब आप केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी. गोपाल राय ने कहा, "अरविंद केजरीवाल कोई 'अभिमन्यु' नहीं बल्कि अर्जुन हैं और वह जानते हैं कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के चक्रव्यूह को कैसे तोड़ना है. "
'अरविंद केजरीवाल ने इसलिए दिया इस्तीफा'
अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद अपने खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर दिल्ली के लोगों से ईमानदारी का प्रमाण पत्र लेने के लिए सीएम पद से इस्तीफा दिया है. साथ ही अग्नि परीक्षा देने की घोषणा की है.
'इस बार भी बीजेपी की हार तय'
आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली चुनाव कड़ा मुकाबला है. पिछले विधानसभा चुनाव में खुद (गृह मंत्री) अमित शाह को दिल्ली की गलियों में आकर बीजेपी के लिए पर्चे बांटने पड़े थे. मैं गारंटी देता हूं कि अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी इस बार दिल्ली में घर-घर जाकर पर्चे बांटेंगे, तो भी बीजेपी की हार तय है.
संदीप पाठक ने जोर देकर पार्टी के मंडल प्रभारियों से कहा कि वे बीजेपी से मुकाबले के लिए तैयार रहें और सुनिश्चित करें कि विरोधी इस बार दिल्ली में एक भी सीट न जीत पाए.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम से बर्डडे पार्टी मना लौट रहे थे चार दोस्त, बीयर की कैन फंसने से दिल्ली में हो गया हादसा, एक की मौत