Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जारी तकरार चरम पर है. इस बीच बीजेपी नेताओं की शिकायत पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) और आतिशी के घर नोटिस लेकर पहुंच गई. हालांकि, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम को दोनों जगह से खाली हाथ लौटना पड़ा, लेकिन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद सचदेवा (Virendra Sachdeva) इस बात को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के सीएम को अब पुलिस के सवालों का जवाब देना होगा.


दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को क्राइम ब्रांच के नोटिस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है, "हमने प्रलोभन देकर आपके विधायकों को खरीदने के अरविंद केजरीवाल केफर्जी आरोप की निंदा की थी. साथ ही शिकायत भी दर्ज कराई थी. मुझे खुशी है अगर पुलिस ने उन्हें नोटिस दिया है। अब केजरीवाल को अपने आरोप पर बोलना होगा. उन्हें, इस बात का जवाब देना होगा कि वे कौन विधायक हैं, जिनसे संपर्क किया गया और जिन्होंने उनसे बात की.''


 






सीएम ने लगाए थे ये आरोप


दरअसल, 30 जनवरी 2024 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था की उनके आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है.आप के 7 MLA से बीजेपी के नेताओं ने संपर्क किया था. हालांकि, बीजेपी की 21 को तोड़ने की प्लानिंग है. उसके बाद मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाया था की वे आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है. पार्टी के 7 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की. हम अपने आरोपों को संबंधित व्यक्ति व एजेंसी  को सही वक्त पर न केवल जवाब देंगे बल्कि समय आने पर एक ऑडियो क्लिप भी जारी करेंगे. न्होंने कहा था कि इस तरह के आरोपों लेकर हम पहले भी जानकारी दे चुके हैं. 


Delhi Crime: दिल्ली के डाबरी में पत्नी ने शराब पीने से रोका, गुस्से में आकर पति ने केरोसिन छिड़क लगा दी आग