Delhi Floods News: मंत्री आतिशी ने क्यों की राहत कैंपों में रहने वाले लोगों से अभी घर न जाने की अपील, जानें डिटेल
Yamuna Water Level Increasing Again: हरियाणा के कुछ इलाको में भारी बारिश की वजह से सोमवार सुबह से यमुना के जल स्तर नये सिरे से बढ़ोतरी जारी है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के यमुना जल स्तर (Yamuna water Level Increase agsin) में सुबह से बढ़ोतरी जारी है. जल स्तर पिछले दो दिनों के दौरान राहत मिलने के सोमवार से बढ़ोतरी ने एक बार फिर दिल्ली वालों को सकते में डाल दिया है. इस लिए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली के राहत कैंपों में रहने वाले लोगों से अभी घर नहीं जाने की अपील की है.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि हरियाणा के कुछ इलाको में कल भारी बारिश की वजह से आज यमुना का जल स्तर थोड़ा बढ़ रहा है. केंद्रीय जल आयोग का अनुमान है कि रात तक 206.1 मीटर तक पहुंच सकता है. हालांकि, दिल्ली वालों के लिए इससे कोई खतरा नहीं है. परंतु बाढ़ की जवह से राहत शिविरों में रह रहे सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अभी अपने घर वापस ना जाएं. जल स्तर खतरे के निशान से नीचे आने के बाद ही अपने घरों में वापस जाएं.
इससे पहले PWD मंत्री ने जताई थी खुशी
इससे पहले सोमवार को एक अन्य ट्वीट में आतिशी ने कहा था कि मुझे ये बताते हुए खुशी है कि लोक निर्माण विभाग की रात भर की मेहनत से लाल किले के पीछे के सड़क से पानी साफ हो गया है. अभी सड़क से मिट्टी और कीचड़ की सफाई हो रही है. कुछ समय में यह सड़क ट्रैफिक के लिए खुल जाएगी. सोमवार सुबह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यमुना का पानी धीरे-धीरे कम होने लगा है. अब सभी को मिलकर पीड़ितों की जिंदगी सामान्य करने में मदद करनी है.
यह भी पढ़ें: ED Raid: ED का विरोधी पार्टियों को तोड़ने और डराने के लिए हो रहा इस्तेमाल, अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर आरोप