Delhi News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट धाम रखने और राम मंदिर बनाने पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के प्रति आभार जताया है. रोहिणी में वाल्मीकि समाज द्वारा रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी शामिल हुए. इस दौरान भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने भाजपा के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की.
इसलिए रखा वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट का नाम
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राम मंदिर को लेकर सभी लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां राम का दरबार हो वहां महर्षि वाल्मीकि को कैसे भुलाया जा सकता है. यही वजह है कि अयोध्या में एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट रखा गया है. वहीं दिल्ली भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष कर्म सिंह कर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में राम राज्य लाने की पहल जारी है, जो सहराहनीय है. दिल्ली वाल्मीकि समाज का हर परिवार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अयोध्या में रामलला को पूरी प्राण प्रतिष्ठा द्वारा स्थापित करने और पूरी अयोध्या समेत देश को रामधुन में रंगने के लिए धन्यवाद कर रहा है.
22 जनवरी को देश-दुनिया में मनेगी दीपावली
22 जनवरी 2024 को अयोध्या ही नहीं देश और विदेशों में भी आम जनता 500 साल बाद अपने घर लौट रहे प्रभु राम का जबरदस्त स्वागत करेगी. इस दिन हर घर में दीये जलाए जाएंगे. इस बार 22 जनवरी को ेदीपावली से भी ज्यादा भव्य दीपावली मनाई जाएगी.
सभी को साधने की कोशिश
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में सभी सीटों पर तीसरी बात जीत की हैट्रिक लगाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिल्ली बीजेपी ने सभी वर्गों के लोगों को साधने की कवायद भी शुरू कर दी है. बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम के दौरान दावा किया कि वाल्मीकि समाज के हितों को पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा ख्याल रखा गया है. पार्टी आगे भी वाल्मीकि समाज का तेजी से विकास के लिए अपना योगदान जारी रखेगी.