Delhi News: पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी के बाद सोमवार को  राजधानी में हुई बारिश से दिल्ली के चर्चित मार्केट के कारोबारियों के चेहरे खिले नजर आए. साथ ही बाजार में खरीददारी के लिए ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला. कुछ दिनों से बारिश न होने की वजह से दिल्ली के व्यापार पर खासा प्रभाव देखने को मिल रहा था. जनपथ मार्केट, लाजपत नगर, करोल बाग, खान मार्केट जैसे प्रमुख बाजारों में गर्मी की वजह से लोगों की चहलकदमी कम हो गई थी. सोमवार को बीते कुछ घंटों तक हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. दिल्ली में हुई इस बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर से दिल्ली के बाजारों में खरीदारी के लिए लोग भारी संख्या में पहुंचेंगे.


बारिश के बाद लोग घर से निकले बाहर 


जून के दूसरे सप्ताह में इस बार भी पारा 40 के ऊपर पहुंचने से लोगों की आम दिनचर्या प्रभावित दिखाई दी थी. जहां राजधानी में हीटवेव जैसा असर आम जन जीवन पर देखा गया, वहीं चिलचिलाती धूप की वजह से लोग घरों में रहने के लिए भी मजबूर थे. इस दौरान दिल्ली के सबसे चर्चित लाजपत नगर, खान मार्केट, करोल बाग, जनपद मार्केट यहां तक की दोपहर के समय चांदनी चौक जैसे बाजारों में भी आम दिन की तुलना में गिने-चुने लोगों की ही मौजूदगी देखी जा रही थी. इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ता देखा जा रहा था. यहां तक की कई दुकानों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था, ग्राहकों की संख्या न के बराबर थी. लेकिन बीते कुछ घंटों से हुई बारिश और मौसम में बदलाव के बाद अब एक बार फिर से लोग अपने घरों से खरीददारी के लिए इन बाजारों में निकलेंगे, जो व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत है.


गर्मी के बाद पड़ा व्यापार पर असर 


लाजपत नगर स्थित कपड़ों के व्यवसायी राजेश कपूर ने बातचीत के दौरान बताया कि जून के इस सप्ताह में खासतौर पर दोपहर के समय बाजारों में गिने-चुने ग्राहकों की मौजूदगी देखी जा रही थी. अधिकतर दुकानें पूरी तरह खाली थे. शाम के बाद जरूर खरीदारी के लिए लोग आते थे, लेकिन भीषण गर्मी और झुलसा देने वाली धूप के कारण इस व्यवसायिक क्षति को इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, हमें उम्मीद है कि मौसम में हुए इस बदलाव के बाद अब लोगों का आवागमन बढ़ेगा और खरीदारी भी बढ़ेगी. वहीं दिल्ली के मौसम की माने तो आज तापमान में गिरावट की वजह से आम लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है और अगले 1 से 2 दिन तक राजधानी दिल्ली व उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है.


यह भी पढ़ें:  Adipurush Controversy: आदिपुरुष पर AAP ने उठाए सवाल, कहा- धर्म को धंधा न बनाएं, सेंसर बोर्ड ने कैसे पास कर दिया फिल्म?