गाजियाबाद में बंदरों का आतंक! मेयर सुनीता दयाल ने दिल्ली सरकार पर क्यों लगाए ये आरोप?
Ghaziabad News: गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल ने बंदरों के आतंक को गंभीर समस्या बताया है. उन्होंने उद्यान विभाग के अफसरों से कहा गया है कि बंदरों को जल्द पकड़ दूर के जंगलों में छोड़ा जाए.
![गाजियाबाद में बंदरों का आतंक! मेयर सुनीता दयाल ने दिल्ली सरकार पर क्यों लगाए ये आरोप? Why Ghaziabad Mayor Sunita Dayal make allegations against CM Arvind Kejriwal गाजियाबाद में बंदरों का आतंक! मेयर सुनीता दयाल ने दिल्ली सरकार पर क्यों लगाए ये आरोप?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/8911968ebd6e8fa029f385b5045914c31720065465850645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monkey Terror In Ghaziabad: गाजियाबाद के कुछ इलाकों में इस समय बंदरों के झुंड ने आतंक मचा रखा है. कई लोग इन बंदरों का शिकार हो चुके हैं. जनता ने गाजियाबाद नगर निगम को शिकायत दी है कि इन बंदरों को पकड़ कहीं दूर छोड़ दिया जाए. गाजियाबद में बंदरों के इस आतंक पर गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये बंदर सीएम अरविंद केजरीवाल के लोग छोड़ रहे हैं.
अब इस मामले पर गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल ने कहा है कि लगातार जंगल कम होते जा रहे हैं. दिल्ली से आप की सरकार रात को बंदर यूपी की सीमाओं में छोड़ देती है. पर्याप्त खाना-पानी नहीं मिलने के कारण ही बंदर लोगों को परेशान कर रहे हैं. बंदरों की समस्या गंभीर है. उद्यान विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि इन्हें जल्द पकड़कर दूर जंगलों में छोड़ा जाए.
दरअसल, बीते कुछ दिनों से गाजियाबाद के साहिबाबाद की कई कॉलोनियों में बंदरों ने उत्पात मचा रखा है. खासकर सूर्य नगर के रामपुरी में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. यहां पिछले पांच दिन में बंदरों ने 6 लोगों को काट लिया है.
पार्क में घूमना खतरे से खाली नहीं
इस इलाके में बने पार्कों में बुजुर्गों और बच्चों का खेलना और बैठना मुहाल हो गया है. राह चलते लोगों पर भी बंदरों के झुंड ने हमला करना शुरू कर दिया है. इस इलाके में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बताया कि रोजाना शाम को महिलाएं पार्क में लगी बेंच पर आकर बैठती हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से कई लोगों पर बंदरों का झुंड हमला कर रहा है. बंदरों के झुंड के हमले में इस पार्क में ही अब तक तीन महिलाएं घायल हो चुकी हैं. इन घटनाओं से ही इस हाई प्रोफाइल इलाके के निवासी काफी डरे हुए हैं.
आतिशी की अफसरों ने नहीं मानी बात तो सचिव और शिक्षा विभाग को जारी किया नोटिस, मांगे इस सवाल के जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)