Delhi Murder Case: दक्षिण पश्चिम साउथ वेस्ट दिल्ली के रजोकरी इलाके में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति अभिषेक को दिल्ली पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे मोहाली में छापामार कर पकड़ा. आरोपी ने पारिवारिक क्लेश को लेकर अपनी पत्नी पूजा की गला दबा कर हत्या कर दी थी, जबकि उनकी शादी हुए अभी महीने भर ही पूरे हुए थे. 


डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 29 मई की दोपहर करीब 12 बजकर 38 मिनट पर वसंत कुंज पुलिस को हत्या के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. इस सूचना पर पुलिस बड़ा कुआं के पास गली नंबर एक रजोकरी पहुंची, जहां एक महिला मृत अवस्था मे पड़ी मिली. उसकी पहचान पूजा के तौर पर हुई. गला दबाकर हत्या उसकी की गई थी. जिसके बाद से उसका पति अभिषेक फरार था.


पिछले महीने हुई थी दोनों की शादी


शुरुआती छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि अभिषेक की यह दूसरी शादी थी. पहली पत्नी से उसे कोई संतान नहीं थी. जबकि, पूजा को अपनी पहली शादी से एक बेटा है. अभिषेक और पूजा एक ऑनलाइन मैरिज पोर्टल के माध्यम से मिले थे, जिसके बाद बीते 22 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे. पूजा नहीं चाहती थीं कि उनकी सास नए किराए के मकान में उनके साथ रहे. 


वहीं, पूजा को यह भी लगता था कि अभिषेक के घर वालों ने उसकी पहली शादी से हुए उसके बेटे को अब तक स्वीकार नहीं किया है. इसे लेकर अक्सर उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था.


सास को साथ नहीं रखना चाहती थी मृतका


इस मामले में हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई और आरोपी की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया. आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से पुलिस को उसके मोहाली में छिपे होने का पता चला, जिस पर तुरंत ही एक टीम मोहाली रवाना हुई और उसे वहां से दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकारते हुए बताया कि उसकी दूसरी पत्नी पूजा नहीं चाहती थी कि उसकी सास उनके साथ नए किराए के मकान में रहे. 


बेटे को लेकर भी होता था झगड़ा


इसके अलावा, उसकी पहली शादी से लेकर हुए बेटे को लेकर भी उससे झगड़ा हुआ करता था. 29 मई को भी इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था, जिस पर उसने गुस्से में उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था.


Delhi Fire: दिल्ली के विवेक विहार अग्निकांड में झुलसी एक और बच्ची की मौत, पुलिस की जांच में मिले ये सबूत