I.N.D.I.A. Alliance Meeting: मुंबई बैठक से BJP परेशान क्यों? संदीप दीक्षित का पलटवार, कहा- 'जो डरता है वही...'
Sandeep Reaction on BJP Statement: दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा- "अगर इस मुंबई बैठक का कोई मतलब नहीं है तो बीजेपी परेशान क्यों हैं? क्या आप डरते हैं?
Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं द्वारा मुंबई में होने वाली तीसरी भारतीय गठबंधन बैठक (I.N.D.I.A. Alliance Meeting) पर निशाना साधने पर कांग्रेस (Congress) नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "अगर इस मुंबई बैठक का कोई मतलब नहीं है तो बीजेपी परेशान क्यों हैं? क्या आप डरते हैं? जब कोई व्यक्ति किसी चीज से डरता है तो वह ऐसा करता है." अपनी सारी सेना को उसी ओर आगे बढ़ाओ.
दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित पूछते हैं कि अगर इंडिया अलाएंस से कुछ होने वाला नहीं है तो इतने बयान क्यों दे रहे है? हर चाय पार्टी पर बीजेपी थोड़ी टूट पड़ती है. मुंबई की मीटिंग क्या हो गया, तूफान हो गया. हर आदमी इंडिया अलाएंस (I.N.D.I.A. Alliance) के खिलाफ बयान दे रहा है. जहां से देखो, वहीं से बीजेपी के नेता बयान दे रहे हैं.
I.N.D.I.A अलाएंस से डर गई है BJP
कांग्रेस नेता पूछते हैं कि आखिर इंडिया अलाएंस से बीजेपी को डर क्यों हैं? आप अपना काम करो. किसलिए परेशान हो रहे हो? जब आदमी किसी से घबराता है तो पूरी फौज लगा देता है. उन्होंने कहा कि आपके घर की घंटी बजी. आपने देख लिया कि 100 लोग डंडे लेकर आ गए हैं, तो आपको डर लगता है कि अब ये हमारा घर कब्जा लेंगे. घर बचाने के लिए पूरा का पूरा परिवार जुटेगा. यही बीजेपी के साथ हो रहा है. उन्हें लगता है कि इंडिया अलाएंस बड़ा जमावड़ा बन गया है. ये पूरा का पूरा घर कैप्चर कर लेगा.अगर ऐसा हुआ तो बचेगा कुछ नहीं.
बैठक में 28 दलों के नेता शामिल
बता दें कि विपक्षी गठबंबधन इंडियान अलाएंस की तीसरी बैठक कल से मुंबई में जारी है. इस बैठक में 28 दलों के नेता शामिल हुए हैं. विपक्षी गठबंधन की इस बैठक की वजह से बीजेपी नेता भी सक्रिय हो गए हैं. सत्ताधारी पार्टी के नेता लगातार नए अलाएंस के खिलाफ बयान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A अलायंस की मीटिंग के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी मांग, बढ़ सकती है कांग्रेस की टेंशन