Delhi Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच लोगों को उमस ज्यादा परेशान कर रही है. दिल्ली का यह उमस वाला मौसम लोगों का हाल बेहाल कर रहा है. ऐसे में इन दिनों राहत की बारिश का इंतजार है लेकिन मौसम विभाग की माने तो इस बार राजधानी दिल्ली में मानसून के पहुंचने में देरी हो रही है जहां पहले दिल्ली में 27 जून से बारिश का अनुमान जताया गया था, लेकिन 27 और 28 जून को भी बारिश का इंतजार रहा, लेकिन बारिश नहीं हुई. इसी बीच मौसम वैज्ञानिक आरके जेना मनी के मुताबिक 30 जून से 1 जुलाई तक दिल्ली में मानसून दस्तक दे सकता है तब तक दिल्ली वासियों को यह उमस परेशान करेगी.


दिल्ली में कब आएगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक आरके जेना मनी के मुताबिक 29 जून तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बारिश होने का अनुमान है बुधवार तक इन राज्यों में मॉनसून की बारिश शुरू हो जाएगी मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से पहले उमस बढ़ना शुरू हो जाती है.


इसी के साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में मस्त बढ़ रही है बादल भी छाए हुए हैं, ऐसे में 29 जून यानी बुधवार तक इन राज्यों में मानसून दस्तक दे सकता है. जिसके बाद दिल्ली में भी 30 जून और 1 जुलाई तक मॉनसून दस्तक देगा, 29 जून यानी बुधवार से दिल्ली में बारिश को लेकर आंधी तूफान देखने को मिलेगा और मौसम में बदलाव होगा.


दिल्ली में गर्मी ने किया हाल बेहाल
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से पहले दिल्ली और एनसीआर में उमस बढ़ी हुई है जिसके चलते लोगों का हाल बेहाल हो रहा है सोमवार को हीट इंडेक्स 52 डिग्री रहा इसके अलावा तापमान भी 40 डिग्री के पार बना हुआ है मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है.


इसके अलावा बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री बना रहेगा बादल छाए रहेंगे वही हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिलेगी, हालांकि बुधवार के बाद 30 जून से दिल्ली में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, और तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है जिसके बाद अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Delhi Rain Update: दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश, मौसम विभाग का अनुमान


Delhi Crime News: मुखर्जी नगर में दो शराबियों ने तीन लोगों को मारा चाकू, बदला लेने का था इरादा