Divya Pahuja Murder Case: 'वो होटल के मालिक के साथ गई थी...' गुरुग्राम एसपी ने बताया कैसे हुआ दिव्या हत्याकांड का खुलासा
Divya Pahuja Murder News: हत्यारोपी अभिजीत ने पुलिस को बताया कि उसने दिव्या से अपने मोबाइल फोन से खुद की आपत्तिजनक तस्वीरें हटाने के लिए कहा था, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
Gurugram Murder News: हरियाणा के गुरुग्राम में दो दिन पहले मॉडल दिव्या पाहुजा हत्या मामले में वहां के एसपी सिटी मुकेश कुमार ने गुरुवार को बड़ा दावा किया. दिव्या की हत्या मामले की प्रारंभिक जांच के बाद उन्होंने कहा कि लड़की के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि दिव्या अभिजीत नाम के एक व्यक्ति के साथ गई थी. अभिजीत एक होटल का मालिक है. पुलिस ने जब होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो वारदात का खुलासा हुआ.
गुरुग्राम के एसपी सिटी मुकेश कुमार के मुताबिक वारदात का खुलासा होने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. सिटी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. क्राइम टीम भी मामले की जांच कर रही है. इस मामले में गुरुग्राम सिटी पुलिस जल्द ही और लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है.
#WATCH | Gurugram, Haryana: After former model Divya Pahuja was found dead at a Gurugram hotel, SP City Mukesh Kumar says, "The family of the girl named Divya (27) has alleged that Divya went with a person named Abhijeet who is the owner of a hotel...When police scanned the CCTV… pic.twitter.com/wiYeiZKHcM
— ANI (@ANI) January 4, 2024
दो दिन पहले हुई थी मॉडल की हत्या
27 वर्षीय मॉडल दिव्या पाहुजा की दो जनवरी 2024 की रात को हत्या के बाद गुरुग्राम पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक होटल के मालिक और आरोपी अभिजीत सिंहसहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. हत्यारोपी अभिजीत ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि होटल सिटी प्वाइंट उसी का है, जिसको उसने लीज पर दे रखा है. पुलिस की पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी ने बताया कि दिव्या के पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें हैं और वह उससे इन तस्वीरों के आधार पर ब्लैकमेल कर पैसे वसूल रही थी.
इसलिए की दिव्या पाहुजा की हत्या
अभिजीत ने पुलिस को बताया था कि उसने दिव्या से अपने मोबाइल फोन से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें हटाने के लिए कहा था. उसने न तो फोटो डिलीट किया और न ही मोबाइल का पासवर्ड साझा किया ताकि मैं उसे डिलीट कर सकूं. उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. इस बात से परेशान होकर मैंने उसे गोली मार दी. इस बीच दिव्या के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की साजिश मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली के परिवार के सदस्यों ने अभिजीत सिंह के साथ मिलकर रची थी.