'दिल्ली का मल्टीपल गवर्नेंस से हुआ बड़ा नुकसान', संजय सिंह ने ऐसा क्यों कहा?
Sanjay Singh: आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) का दावा है कि मल्टीपल एजेंसी सिस्टम को दिल्ली में जान बूझकर लाया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि आप सरकार के हर काम में रोड़ा अटकाया जा सके.
Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में मल्टीपल गवर्नेंस को लेकर पार्टी के सांसद संजय सिंह के बयान एक्स पोस्ट पर साझा की है. इस वीडियो पोस्ट में संजय सिंह दावा करते नजर आ रहे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को मल्टीपल गवर्नेंस सिस्टम की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है. विरोधी एजेंसियां दिल्ली सरकार के काम में रोड़ा अटकाने की कोशिश करती हैं.
आप सांसद संजय सिंह के मुताबिक इस सिस्टम को दिल्ली में जान बूझकर लाया गया है. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है. ताकि सरकार के हर काम में रोड़ा अटकाया जा सके.
'दिल्ली में काम करना मुश्किल'
संजय सिंह ने कहा कि डीडीए, दिल्ली पुलिस डीडीए और लॉ एंड आर्डर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना के पास है. दिल्ली में यह एक ऐसी व्यवस्था है, जिससे हर काम में रोड़ा अटकाया जा सके. राष्ट्रीय राजधानी का कई संस्थाओं के अधीन होने से यहां पर काम करना बहुत मुश्किल है.
एजुकेशन मॉडल की दुनिया भर में चर्चा
इसके अलावा, दिल्ली सरकार के पास एमसीडी, एजुकेशन, हेल्थ, परिवहन व्यवस्था, बिजली-पानी, DJB सहित सभी सेवाओं की जिम्मेदारी है. दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार के एजुकेशन मॉडल की दुनियाभर में चर्चा है.
इसी तरह मोहल्ला क्लिनिक, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा सहित कई लोकप्रिय योजनाओं पर हमारी सरकार ने अमल किया. इसके उलट, दिल्ली के एलजी ने हर क्षेत्र के बजट पर रोक लगानी की कोशिश की. वह BJP के इशारे पर काम कर रहे हैं.
दो दिन पहले संजय सिंह ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ईडी के रेड मामले में बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था कि ईडी की निर्दयता देखिए. अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी मदर इन लॉ को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है. इसके बावजूद घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुंच गए. उनके के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन पीएम मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है.
'चुनी हुई सरकार के छीने जा रहे अधिकार,' LG का पावर बढ़ाने पर सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान