IITF 2023: सौरभ भारद्वाज ने क्यों कहा- 'दिल्ली पवेलियन के गलियारों को देख यहां आने वालों को होगा राजधानी पर गर्व'
International Trade Fair 2023 News: सौरभ भारद्वाज के मुताबिक व्यापार मेला में दिल्ली की संस्कृति की विशेषता को एक जीवंत टेपेस्ट्री में दिखाया गया है. यहां आने का मतलब पुरानी यादों से होकर गुजरना होगा.
Delhi IITF 2023 News: दिल्ली के पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने बुधवार को इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2023) में दिल्ली पवेलियन (Delhi Pavilion) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यापार मेला दिल्ली की संस्कृति की एक बहुत ही खास विशेषता है. जब लोग मेले और दिल्ली मंडप का दौरा करेंगे, तो उन्हें दिल्लीवासी होने पर गर्व होगा. दिल्ली पवेलियन में राजधानी की समृद्ध विरासत, उद्योग, डीएसआईआईडीसी स्टार्ट-अप पॉलिसी, दिल्ली बाजार, दिल्ली जॉब कैपिटल, पीएमएफएमई योजना और भारती दिल्ली एम्पोरियम उत्पादों विकास की झलक देखने को मिलेगा.
सौरभ भारद्वाज ने कहा व्यापार मेला में दिल्ली की संस्कृति की विशेषता को एक जीवंत टेपेस्ट्री में दिखाया गया है. यहां आना सिर्फ एक यात्रा नहीं बल्कि पुरानी यादों के गलियारों से होकर गुजरने का अहसास कराता है. यह हमारे युवाओं की यादों को ताजा करती है. दिल्ली मंडप एक प्रदर्शनी से कहीं अधिक है. यह एक शहर के रूप में हमारी सामूहिक उपलब्धियों और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. जब लोग मेले में कदम रखेंगे और दिल्ली मंडप की जटिलताओं का पता लगाएंगे, तो वे न केवल हमारे द्वारा की गई समृद्ध विरासत और प्रगति को देखेंगे, बल्कि दिल्लीवासी होने पर अत्यधिक गर्व भी महसूस करेंगे. दिल्ली को एक ऐसे शहर के रूप में पाएंगे जो अपने अतीत को अपनाते हुए लगातार एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर है.
दिल्ली पवेलियन के 3 गलियारे
पर्यटन गलियारा
पर्यटन गलियारा में ऐतिहासिक स्मारकों, चिकित्सा पर्यटन और शिक्षा पर्यटन के कट-आउट का प्रदर्शनी लगाई गई है.
सांस्कृतिक गलियारा
इसमें भारतीय योग, दिल्ली सहित भारतीय पर्व और त्योहारों को भी दर्शाया गया है. साथ ही नृत्य के विभिन्न रूपों को भी दर्शाया गया है.
औद्योगिक गलियारा
इस गलियारे में दिल्ली सरकार की स्टार्ट-अप योजना, उद्यमियों और एमएसएमई पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
इसके अलावा, दिल्ली मंडप में तिहाड़ जेल का स्टॉल कैदियों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग और बेकरी उत्पादों और जेल सुधारों पर भी प्रकाश डाला गया है. स्वास्थ्य विभाग लाइव मोहल्ला क्लिनिक सेवाएं और ऑन-द-स्पॉट चिकित्सा, दिल्ली शिक्षा मॉडल और खुशी पाठ्यक्रम को दिल्ली मंडप में शामिल किया गया है.