Delhi News: प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण में अब आम लोग भी रुचि दिखाने लगे हैं. ऐसा इसलिए कि आमतौर पर गर्मी के शुरुआती दिनों में कूलर, फैन और एयर कंडीशन की डिमांड बढ़ जाती है. इस बार तो फरवरी के अंतिम सप्ताह से ही लोगों को प्रचंड गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों द्वारा राजधानी दिल्ली में इस बार भीषण गर्मी का पूर्वानुमान है. लोगों ने भी इससे बचने के लिए हर संभव उपाय को अपनाना शुरू कर दिया है, लेकिन इस बार बाजारों में सोलर कूलर की मांग अधिक देखी जा रही है. दुकानदारों का भी यह मानना है कि इन दिनों एसी और कूलर की मांग बढ़ चुकी है, लेकिन अबकी बार सोलर कूलर की खरीदारी में ग्राहक काफी रुचि ले रहे हैं.
दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 के आचार्य निकेतन बाजार स्थित इलेक्ट्रिक शॉप के दुकानदार अमित रस्तोगी ने बातचीत के दौरान बताया कि मार्च के महीने से नए मॉडल के कूलर और AC की डिमांड में बढ़ातरी शुरू हो जाती है. इस बार खासतौर पर लोगों द्वारा सोलर कूलर की मांग की ग्राहकों की ओर से की जा रही है. प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के साथ-साथ बिजली बिल के बोझ को कम करने के लिए लोगों द्वारा सोलर कूलर की खरीदारी पर अधिक जोर दिया जा रहा है. अलग-अलग मॉडल के लिए इन सोलर कूलर के दाम 3,000 से शुरू होकर 22,000 तक तय किए गए है. यह सोलर कूलर प्लास्टिक अथवा मेटल बॉडी में उपलब्ध हैं.
सोलर कूलर की आनलाइन मार्केटप्लेस पर भी मांग
बिजली के बजाए सूर्य की रोशनी से चार्ज होने वाले सोलर कूलर की मांग इस बार अधिक देखी जा रही है, इसके साथ ही गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजधानी में लोगों द्वारा सोलर कूलर की ऑनलाइन बुकिंग भी अधिक की जा रही है. निश्चित तौर पर सौर ऊर्जा के प्रति लोगों की जागरूकता निजी खर्च को बचाने के साथ सीमित मात्रा में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन को भी बचाने वाला साबित होगा. वैसे, इस बार देखना यह भी दिलचस्प होगा कि बीते वर्षों की तुलना में गर्मी में राजधानी का पारा कितना चढ़ता है और क्या इन संसाधनों से लोगों को राहत मिलती है कि नहीं.