Bank Credit Card Payment: अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और फिर उसके भुगतान के लिए थर्ड पार्टी यानी क्रेड, फोनपे, बिलडेस्क और इंफीबीम एवेन्यूज जैसे फिनटेक एप (APP) का सहारा लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है, क्योंकि 1 जुलाई से अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आगामी एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड के पेमेंट के लिए सेंट्रलाइज्ड बिलिंग नेटवर्क (BBPS) को आवश्यक कर दिया है.
ऐसे में अगर एक जुलाई को आपके कार्ड के पेमेंट की ड्यू डेट है तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं, क्योंकि फोनपे और क्रेड जैसे प्लैटफॉर्म वैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड बिल को प्रोसेस नहीं कर पाएंगे, जो BBPS एक्टिव नही है. हालांकि, नेट बैंकिंग के माध्यम से आसानी से भुगतान किया जा सकेगा.
26 बैंक नहीं हैं BBPS नेटवर्क से बाहर
इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 36 बैंकों में से आईसीआईसीआई और एचडीएफसी समेत 26 बैंक ऐसे हैं जो BBPS-एक्टिवेटेड नहीं है. ऐसे में थर्ड पार्टी एप प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन बैंकों के क्रेडिट कार्ड के भुगतान में एक जुलाई से दिक्कत आएगी जो BBPS नेटवर्क पर नहीं हैं.
क्या है BBPS?
भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) एक इंटिग्रेटेड बिल पेमेट प्लैटफॉर्म है. यह यूपीआई, इंटरनेट बैंकिग, कार्ड, कैश और प्रीपेड भुगतान साधनों का इस्तेमाल कर मोबाइल ऐप, मोबाइल बैकिग, एजेंट के जरिए भुगतान को संभव बनाता है. अभी तक क्रेडिट कार्ड यूजर बिना बैंकिंग एप के थर्ड पार्टी एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान कर पाते थे. इसके लिए थर्ड पार्टी एप की तरफ से रिवॉर्ड प्वाइंट और ऑफर भी मिलते थे, लेकिन आरबीआई के इस निर्णय के बाद अब उन बैंकों के क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता थर्ड पार्टी एप के माध्यम से बिल का भुगतान नहीं कर पाएंगे, जो बैंक BBPS नेटवर्क पर नहीं है.
इस वजह से आरबीआई को लेना पड़ा यह निर्णय
दरअसल, आरबीआई ने थर्ड पार्टी पेमेंट प्लैटफॉर्म के इस्तेमाल पर निगरानी रखने के लिए यह निर्णय लिया है. आरबीआई चाहता है कि, सभी बिलों का भुगतान BBPS के जरिए हो. ताकि इसमें पारदर्शिता बनी रहे और धोखाधड़ी के मामलों को आसानी से ट्रैक किया जा सके. ऐसे में अब क्रेड, फोनपे जैसे फिनटेक सिर्फ उन्ही बैंको के लिए भुगतान की प्रक्रिया कर सकेंगे, जो BBPS एक्टिवेटेड हैं.