Manish Sisodia Arrested: तथाकिथत दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liqour Scam) मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ताजा कार्रवाई से दिल्ली सरकार की मुश्किलें पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल अभी सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के झटकों से ही नहीं उबर पाए थे कि अपने सबसे करीबी ​मनीष सिसोदिया के खिलाफ ​शराब घोटाला मामले में सीबीआई के एक्शन ने उनके सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है. हालांकि, ये घटना आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए अप्रत्याशित नहीं है. खुद दिल्ली सीएम और मनीष सिसोदिया लगातार कहते आ रहे थे कि केंद्रीय जांच एजेंसियां उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. 


खास बात यह है कि मनीष सिसोदिया को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने आने वाली संकटों के खेवनहार के रूप में भी जाना जाता है. उनके पास दिल्ली सरकार के सभी अहम मंत्रालय हैं. जैसे वित्त,शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडब्लूडी व अन्य.पिछले कुछ दिनों से वो दिल्ली सरकार को साल 2023 का बजट तैयार करने की काम में भी जुटे थे. उन्होंने सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कुछ समय भी मांगा था. उन्हें सीबीआई ने समय तो दिया, लेनिक कल की तारीख भी बजट पेश करने से पहले की ही तय कर दी. ऐसे में सीएम केजरीवाल के सामने संकट ये भी है कि दिल्ली सरकार का आगमी बजट अचानक कौन पेश करेगा. 


इन 18 मंत्रालयों की जिम्मेदारी है डिप्टी सीएम के पास 


दिल्ली शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बावजूद उनके पास 18 मंत्रालयों की जिम्मेदारी है. दिल्ली सरकार के इन मंत्रालयों में वित्त, शिक्षा, योजना, रोजगार, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, बिजली, पर्यटन, शहरी विकास, पानी व अन्य विभाग शामिल हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दूसरे सबसे करीबी मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भी डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास है. चूंकि मनीष सिसोदिया की एक दिन पहले शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारी हो गई है, इसलिए अरविंद केजरीवाल सरकार के डेढ़ दर्जन विभागों का कामकाज अब प्रभावित होना तय माना जा रहा है. 


डिप्टी सीएम ने भी जताई थी इस बात की आशंका 


​बता दें कि दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दूसरा सबसे बड़ा कद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ही है. वह सीएम केजरीवाल के सबसे भरोसेमंद और उम्दा रणनीतिकारों में से एक हैं. यही वजह है कि सीबीआई द्वारा आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आप से लेकर सरकार तक की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यहां पर इस का जिक्र करना भी वाजिब है कि दिल्ली के सीएम के दूसरी सबसे करीबी मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं. 26 फरवरी को सबीआई ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, सीबीआई के सामने पेश होने से पहले डिप्टी सीएम ने इस बात की आशंका जताई थी कि वह 7 से 8 महीने जेल में रहने के लिए तैयार हैं. 


यह भी पढ़ें: Manish Sisodia Arrest Live: मनीष सिसोदिया का मेडिकल आज, राउज एवेन्यू कोर्ट में होंगे पेश, CBI ने लगाए सबूत नष्ट करने के आरोप