Gurugram: पति की हादसे में गई जान, एक महीने बाद पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
Gurugram News: पुलिस ने महिला की मौत में किसी भी साजिश से साफ इंकार किया है. वहीं महिला के परिजनों ने कहा कि पति की मौत के बाद वह तनाव में थी और आर्थिक तंगी से गुजर रही थी.
Gurugram News: गुरुग्राम में एक सड़क हादसे में पति की मौत के एक महीने बाद पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह महिला गांधी नगर के सेक्टर 1 1 में अपने किराये के मकान में पंखे से लटकी हुई मिली. उन्होंने कहा कि महिला के घर से 5 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें महिला ने अपनी मां से अपनी 10 साल की बेटी की देखभाल करने की गुजारिश की है.
पति की मौत के बाद तनाव में थी महिला
पुलिस ने महिला की मौत के पीछे किसी प्रकार की साजिश से साफ इनकार किया है. वहीं, महिला के परिवारजनों ने कहा कि पति की मौत से वह तनाव में थी और आर्थिक संकट से जूझ रही थी. पुलिस ने कहा कि उसके परिवार द्वारा प्रस्तुत लिखित शिकायत के आधार पर, उन्होंने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच शुरू कर दी है.
NEET की परीक्षा में फेल होने के डर से छात्र ने की आत्महत्या
उधर तमिलनाडु में नीट की परीक्षा में फेल होने के डर से एक 19 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में उसे केएमसी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक का नाम धनुष बताया जा रहा है. धनुष पहले भी एक बार नीट की परीक्षा दे चुका था, लेकिन परीक्षा पास करने में असफल रहा था.
यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा प्राइवेट कैश वैन लूट मामले का मुख्य आरोपी, 78 लाख रुपये बरामद
Delhi News: गुरुग्राम में मॉल के मालिक पर 100 करोड़ की ठगी का आरोप, दिल्ली पुुलिस ने किया गिरफ्तार