Delhi Liquor Scam Case: सिसोदिया को जमानत न मिलने पर अरविंद केजरीवाल मांगेंगे माफी! HC का फैसला आने के बाद BJP नेता का पलटवार
Ramveer Singh Bidhuri counterattack on CM Arvind Kejriwal: प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने हाईकोर्ट द्वारा सिसोदिया की जमानत याचिका रद्द करने पर अरविंद केजरीवाल के दावों पर उठाए सवाल.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ( Ramveer Singh Bidhuri) ने कहा है कि शराब घोटाले में लिप्त पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) की हाईकोर्ट से जमानत न मिलना सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के मुंह पर तमाचा है. दिल्ली के सीएम उनको क्लीन चिट देते रहे हैं, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणियों के बाद अब उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने जो टिप्पणियां की हैं, उससे आप नेताओं की आंखें खुल जानी चाहिए. हाईकोर्ट ने यहां तक कहा है कि उनके खिलाफ बहुत गंभीर आरोप हैं, वह प्रभावशाली पद पर रहे हैं और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. इससे पहले राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट भी सिसोदिया को शराब घोटाले का आर्किटेक्ट बता चुकी है.
बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. तब से अब तक सिसोदिया आधा दर्जन बार जमानत की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन जितना बड़ा यह घोटाला हुआ है, उसे देखते हुए कोई भी कोर्ट उनकी जमानत की याचिका को मंजूर नहीं कर रही. बिधूड़ी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के लोगों को दूध का धुला बताते हुए उन्हें क्लीन चिट देते रहे हैं. इसके उलट उनके मंत्री शराब घोटाले और हवाला घोटाले के अलावा बलात्कार कांड, रिश्वत कांड और जाली डिग्री कांड में फंस चुके हैं. इन सभी को भी केजरीवाल ने क्लीन चिट दी थी. अब हाईकोर्ट द्वारा सिसोदिया को जमानत देने से इनकार करने का मतलब यही है कि वह इस मामले में इतने ज्यादा संलिप्त हैं कि उनकी जमानत स्वीकार नहीं की गई.
सीएम देशवासियों से मांगे माफी
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और शहीदे आजम भगत सिंह से भी करते रहे हैं, जो बेहद आपत्तिजक होने के साथ-साथ इन महापुरुषों का अपमान भी है. यह तुलना कर, उन्होंने भगवान श्रीराम और शहीद भगत सिंह का अपमान किया है. इसके लिए भी उन्हें पूरे राष्ट्र के सामने खेद व्यक्त करना चाहिए.
सही जांच के लिए सिसोदिया का जेल में रहना जरूरी: मीनाक्षी लेखी
वहीं, नई दिल्ली से बीजेपी सांसद और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने हाल ही में शराब घोटाले में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करने पर कहा था कि मामले की सही जांच के लिए उनका जेल में रहना जरूरी है. केंद्र के अध्यादेश का बचाव करते हुए उन्होंने कहा था कि इस फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से किए जा रहे मुलाकातों को उन्होंने विपक्षी दलों का मसला करार दिया था. बीजेपी सांसद का मानना है कि बीजेपी दिल्ली के सीएम को किसी से मिलने से नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा कि सच यह है कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए इस अध्यादेश का विरोध किया जा रहा है. जो भी राजनीतिक दल इस मसले पर सीएम केजरीवाल के साथ खड़े होंगे, जनता और इतिहास उन्हें भी याद रखेगा. बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के खिलाफ पहलवानों के धरने पर उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण हो रहा है. जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित है.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: बीजेपी नेता की मेयर को चेतावनी- 'जल्द शुरू करें स्टैंडिंग कमेटी गठन की प्रक्रिया', नहीं तो MCD...