MCD Standing Committee Election Controversy: शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी ( Delhi MCD Standing Committee Election) के सदस्यों के चुनाव के दौरान परिणाम घोषित होने से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षदों ने फिर से बवाल काटा और निगम की मर्यादा को तार-तार किया. इसका नतीजा यह निकला कि दोनों ही सियासी दलों के बीच हंगामा, मारपीट, जूते-चप्पल चलने, नारेबाजी सहित जानलेवा हमले के बाद अब बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम को भंग करने और नए सिरे से चुनाव (MCD Election) कराने की मांग की है. 


दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Delhi BJP Spokesperson Praveen Shankar kapoor) ने एमसीडी को लेकर लगातार जारी बवाल के बीच कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को निरंकुश पूर्ण बहुमत से विधानसभा चलाने की आदत है. विधानसभा में वह मनमाने ढंग से जब चाहें विपक्ष के थोड़े से विधायकों को बाहर निकाल अपनी मनमानी करते हैं. वहीं एमसीडी में जब बराबर की विपक्ष संख्या के साथ सदन चलाने की बात आई तो वह पहले ही दिन सदन में सहमति बनाने मे असफल रहे. यही वजह है कि शुक्रवार को फिर सदन में हिंसा का तांडव हुआ. उन्होंने कहा है कि वर्तमान हालात में मुझे लगता है दिल्ली नगर निगम भंग हो और फिर से चुनाव हो. 


अपनी हरकत से बाज आने को तैयार नहीं AAP


उन्होंने आप नेताओं द्वारा दिल्ली बीजेपी नेता श्याम जाजू पर झूठे ओर तथ्य विहिन आरोप लगाने का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा करना आप नेताओं को भारी पड़ा है. इसके बावजूद आप नेता बाज आने को तैयार नहीं हैं. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज और विधायक दुर्गेश पाठक को सख्त फटकार लगाई है. साथ ही आप नेताओं को श्याम जाजू के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों को हटाने के निर्देश दिए हैं. 


बता दें​ कि शैली ओबेरॉय ने पुलिस से की सुरक्षा की मांग शुक्रवार को एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव के दौरान आप और बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट के बाद मेयर शैली ओबेरॉय जहां बीजेपी पार्षदों के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गईं तो बीजेपी पार्षद शरद कपूर ने मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर उसे रद्द करने की मांग की है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi News Live: एमसीडी की मर्यादा तार-तार, आप-बीजेपी पार्षदों ने सदन में मारपीट के बाद एक-दूसरे पर इस बात की चुनौती