नई दिल्ली: कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों की तरह अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी टेट्रा पैक में शराब की बिक्री शुरू हो गई है. इस संबंध में अधिकारियों ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि व्हिस्की और वोदका के एक ब्रांड के 180 एमएल साइज वाले टेट्रा पैक बाजार में पहले ही आ गए हैं और दूसरे ब्रांड टेट्रा पैक की स्वीकृति के लिए लाइन में हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेट्रा पैक में शराब, विशेष रूप से, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में पॉपुलर हैं. कुछ दिनों पहले ही राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के तहत दो ब्रांडों को टेट्रा पैक में शराब बेचने की मंजूरी दी गई थी.
Delhi News: कर्नाटक के बाद अब SDMC ने अपने स्कूलों में धार्मिक पोशाकों को किया बैन
इतने जोन में बांटा गया है शहर को
बता दें कि दिल्ली की नई आबकारी नीति के तहत शहर को 32 जोनों में बांटा गया है और जोनल आधार पर लाइसेंस अलॉट किए गए हैं. हालांकि, कुल 849 नई शराब की दुकानें खुलने वाली थीं, लेकिन अब तक 600 से कम ही खुल पाई हैं. अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही बाकी की दुकानें भी खुलेंगी.
180 एमएल के हैं टेट्रा पैक
अधिकारी ने कहा कि जिन दो ब्रांडों को टेट्रा पैक में शराब बेचने की अनुमति दी गई है, वे प्रत्येक 180 मिलीलीटर के होंगे. बता दें कि राजधानी दिल्ली में अब तक रजिस्टर्ड किए गए लगभग 700 ब्रांडों में से 200 से अधिक व्हिस्की और वाइन, लगभग 90 ब्रांड बियर, 50 रम और ब्रांडी और 70 वोडका के हैं.