Delhi News: ठंड के दिनों में दिल्ली और राजधानी से सटे आसपास के राज्यों में खेतों में पराली जलाने की वजह से दिल्ली और एनसीआर में धुंध और प्रदूषण काफी बढ़ जाता है. बीते कुछ सालों के दौरान हालात इतने ज्यादा चिंताजनक हो गए कि लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया. दिल्ली में इस हद तक प्रदूषण की समस्या से पार पाने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विंटर एक्शन प्लान का ऐलान कर दिया है. विंटर एक्शन प्लान के तहत आगामी ठंड के दिनों में दिल्ली में 5000 एकड़ से अधिक खेतों में बायो डी कंपोजर का फ्री में छिड़काव कराया जाएगा. ताकि देश की राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण करने में मदद मिल सके.
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर केंद्रीय व राज्य कृषि मंत्री के संयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान गोपाल राय ने जानकरी देते हुए कहा कि बीते कुछ वर्षों से राजधानी के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार विंटर एक्शन प्लान बनाती आई है. इस बार भी प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. इस वर्ष ठंड के दिनों में दिल्ली के 5000 एकड़ से अधिक भूमि पर पूसा बायो डी कंपोजर घोल का फ्री में छिड़काव किया जाएगा. इसका लाभ यह होगा की किसानों को पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
किसानों के हित होगा प्रदर्शनी का आयोजन
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह भी जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष प्रदूषण नियंत्रण करने के साथ साथ कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 50 प्रशिक्षण शिविर और 50 पराली से संबंधित कृषि मशीनरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह भी बताया कि 2016 से 2023 तक दिल्ली के प्रदूषण में 30% की कमी आई है. आने वाले समय में दिल्ली सरकार के प्रयासों से हम राजधानी में प्रदूषण को पूरी तरह नियंत्रित करने में कामयाब होंगे.