Gurugram News:स्मार्ट वॉच ने की मदद से महिला ने फोन छीनकर भागने वाले को पकड़ा, पुलिस ने दी ये अहम जानकारी
पुलिस अधिकारी ने कहा जांच के दौरान हमने पाया कि महिला के फोन से 50,856 रुपयों का लेन-देन किया गया. महिला के फोन छिनने के बाद उसने उसको स्मार्ट वॉच के जरिए ट्रैक किया.
स्मार्ट वॉच व्यक्ति के कितनी काम आ सकती है इसकी बानगी गुरुग्राम की एक घटना देती है. यहां एक महिला का मोबाइल फोन उसकी कलाई में बधीं स्मार्ट वॉच की वजह से मिल पाया. दरअसल एक चोर इस महिला के हाथ से फोन लेकर भाग गया पर स्मार्ट वॉच जरिए महिला उस चोर को ढूढ़ने में कामयाब हो गई. मंगलवार को पुलिस ने कहा एक महिला से चोर फोन छीन कर भाग गया जिसके बाद उस महिला ने स्मार्ट वॉच की मदद से आरोपी चोर को ढूढ़ निकाला और अपना फोन लेने में कामयाब हो गई. हालांकि आरोपी भागने में सफल हो गया. उसकी तलाश जारी है.
28 अगस्त की है घटना
पुलिस के मुताबिक ये घटना 28 अगस्त की है पर एफआईआर सोमवार को जांच के बाद दर्ज की गई. एफआईआर के मुताबिक महिला प्राइवेट जॉब करती है. उन्होंने कहा मैं 28 अगस्त के 6:30 बजे के करीब वो सेक्टर 23 बाजार में किराने का सामान लेने गई थी. जब मैं पैसे देने के लिए मोबाइल निकालने लगी उसी दौरान पीछे मोटरसाइकल पर खड़े एक व्यक्ति उसका फोन छीनकर भाग गया. महिला ने उसे ढूढ़ने की कोशिश की. महिला ने कहा मेरा फोन मेरे स्मार्ट वॉच से कनेक्ट था. अचानक मेरे वॉच पर मोबाइल के कनेक्ट होने का मैसेज आया. मैनें देखा वो रोड पर मोटरसाइकल पर बैठा है और मेरा फोन उसके हाथ में है. मैनें उसे धक्का दिया और उसके हाथ से मेरा फोन गिर गया. मैने अपना फोन ले लिया पर वो चोर भाग गया. महिला ने कहा आरोपी ने मेरे फोन से लेनदेन भी की है.
Dussehra 2022 Wishes: इन खास मैसेज से दें दोस्तों और रिश्तेदारों को विजयादशमी की बधाई
महिला के फोन से आरोपी ने किया 50,856 रुपयों का लेन-देन
पुलिस अधिकारी ने कहा जांच के दौरान हमने पाया कि महिला के फोन से 50,856 रुपयों का लेन-देन किया गया. महिला के फोन छिनने के बाद उसने उसको स्मार्ट वॉच के जरिए ट्रैक किया. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसी इलाके में आस-पास था. पुलिस अधिकारी ने कहा हम शिकायत के आधार पर जांच कर रहे हैं. पालम विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड सहिंता की धारा 379 चोरी 397A स्नैचिंग और 420 धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Crime News: महिला वकील ने लगाया रेप का आरोप, सरकारी वकील ने बदले में दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का केस