Delhi Corona News: कोरोना के केसों के बढ़ने के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी वृद्धि की जा रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 100 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसी के साथ शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 919 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. मंगलवार को दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 796 थी जिसमें पिछले 7 दिनों में 30% की वृद्धि हुई है. सभी जिलों में उन इलाकों और घरों की पहचान करने की प्रक्रिया तेज कर दी है जहां से मामले सामने आ रहे हैं. ज्यादातर जिलों में कोरोना संक्रमितों को दूर रखने और लोगों को ऐसे लोगों के प्रति जागरूक करने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं.


फिलहाल सील नहीं किए जाएंगे इलाके
दक्षिण जिले के एक अधिकारी ने कहा कि हमने एक्टिव केसों में से 30% केसों को मंगलवार तक कंटेनमेंट जोन में रखा है. कंटेनमेंट जोन को चिह्नित किया जा रहा है ताकि पड़ोसियों को उन घरों के बारे में पता चले जहां से वायरल संक्रमण आगे फैल सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए धीरे-धीरे मैन पावर और फंड को भी बढ़ाया जा रहा है. फिलहाल हम किसी इलाके को सील नहीं करने जा रहे हैं.


शहर से शुरू होकर गांव में फैल रहा कोरोना


उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान पिछले दो सालों में हमने देखा कि शुरुआत में केस शहरी इलाकों में बढ़ते हैं और फिर धीरे-धीरे संक्रमण गांव में भी फैल जाता है. यह एक सामान्य चलन है, अब हम इसी के हिसाब से अपनी रणनीति बना रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं. दक्षिण पूर्व दिल्ली के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह में कंटेनमेंट जोन की संख्या काफी कम हो गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे है, इसलिए हमने दोबारा कंटेनमेंट जोन बनाने शुरू किए हैं. उन्होंने कहा कि हम कंटेनमेंट जोन तभी बनाएंगे जब समूह में मामले आएंगे, अन्यथा कंटेनमेंट जोन नहीं बनाए जाएंगे.


कोविड अस्पतालों में बढ़ाई गई डॉक्टरों की ड्यूटी


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए  दिल्ली सरकार ने 30 जून तक कोविड अस्पतालों और जिला स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण, परीक्षण, निगरानी और संक्रमण के प्रबंधन के लिए काम पर रखे गए सभी अतिरिक्त डॉक्टरों और कर्मचारियों की सेवाएं जारी रखने का निर्णय लिया है.


 यह भी पढ़ें:


Delhi Temporary Ration Coupon: दिल्ली में अस्थाई राशन कूपन स्कीम क्या है, कौन उठा सकते हैं लाभ और कैसे करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी


Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई का डर शाहीन बाग में दिखा, दुकानों के आगे से हटने लगा सामान