Delhi Safderjung Hospital News: देश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक सफदरजंग अस्पताल से हैरान करनेवाला मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती नहीं किए से गर्भवती महिला की डिलीवरी परिसर में साड़ी के घेरे में कराई गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक औरत के आसपास कई महिलाएं साड़ी का घेरा बनाकर खड़ी हुई हैं. वीडियो में महिला के परिजन कह रहे हैं कि सोमवार शाम से ही अस्पताल में भर्ती करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया.


सफदरजंग अस्पताल पर गर्भवती को एडमिट नहीं करने का आरोप


मंगलवार सुबह वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन सकते में आया है और मामले की जांच शुरू कर दी. आरोप पर सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने सफाई दी है. उसका कहना है कि महिला को दर्द नहीं हो रहा था, इसलिए अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. दिल्ली पुलिस के संज्ञान में भी वायरल वीडियो आया है. दक्षिण पश्चिमी जिले की पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद की 30 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि सफदरजंग अस्पताल में डिलीवरी के लिए गई थी, लेकिन अस्पताल ने भर्ती नहीं किया. इसलिए अस्पताल परिसर में ही बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है.






New Delhi: सरकारी खर्चे पर महिलाओं को प्रोफेशनल ड्राइवर बनाएगी दिल्ली सरकार, उठाएगी ट्रेनिंग का 50% खर्चा


परिसर में महिलाओं ने साड़ी का घेरा बनाकर डिलीवरी में की मदद


फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और हंगामा होने के बाद अस्पताल ने भर्ती कर लिया. दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस के मुताबिक गाइनकालजिस्ट डिपार्टमेंट के वरिष्ठ डॉक्टर की निगरानी में मां और बच्ची को रखा गया है. महिला सोमवार रात भर सफदरजंग अस्पताल के परिसर में ही पड़ी रही और सुबह तेज दर्द होने पर मौजूद महिलाओं ने साड़ी का घेरा बनाया और परिसर में ही बच्चे को जन्म देने में महिला की मदद की.


वहीं दिल्ली पुलिस केसंज्ञान में भी ये मामला आया है. दक्षिण पश्चिमी जिले की पुलिस ने बताया कि उन्हें 30 वर्षीय महिला जोकि गाजियाबाद यूपी की रहने वाली है उसने शिकायत दर्ज कराई कि सफदरजंग अस्पताल में वह बच्चे को जन्म देने के लिए जा रही थी, लेकिन उसका आरोप है कि अस्पताल में भर्ती नहीं किया जिसके कारण उससे अस्पताल परिसर में ही बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, फिलहाल महिला और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस के मुताबिक अस्पताल के गायनोकोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट के वरिष्ठ डॉक्टर की निगरानी में मां और बच्ची को रखा गया है.

Delhi News: भगत सिंह को 'आतंकवादी' कहने पर संगरूर सांसद की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली में दर्ज हुई शिकायत