Delhi News: दिल्ली में उबर (Uber) कैब में बैठी एक युवती को अपना डेस्टिनेशन लोकेशन बदलना बहुत महंगा पड़ गया. नाराज ड्राइवर ने विधानसभा के पास एक कट पर खतरनाक तरीके से तेज रफ्तार कैब को मोड़ा. इससे युवती कैब से बाहर सड़क पर जा गिरी. वहीं हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर कैब लेकर फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक ड्राइवर की पहचान पवन के रूप में हुई है और महिला के गिर जाने के बाद पवन उसका हैंड बैग भी लेकर फरार हो गया जिसमें उसका फोन, पर्स और नकदी समेत अन्य सामान थे.


जानकारी के मुताबिक, पीड़िता दिलशाद गार्डन इलाके में अपने परिवार के रहती है और वह एमबीए की पढ़ाई कर रही है. बुधवार की शाम को वह अपने दोस्तों के साथ मजनू का टीला गई थी. वहां से निकलने पर पीड़िता ने अशोक विहार के लिए कैब बुक की, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद युवती ने ऐप पर अपना ड्रॉप लोकेशन दिलशाद गार्डन डाल दिया. वहीं ड्राइवर को इसकी जानकारी हुई तो वो और पैसे मांगने लगा. पैसे और न मिलने पर ड्राइवर भड़क गया और वह कैब को तेज रफ्तार में चलाने लगा. इस दौरान युवती ने ड्राइवर से कैब को ठीक से चलाने के लिए भी कहा, लेकिन वह नहीं माना.


आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
इसके बाद ड्राइवर ने तेज रफ्तार कैब को खतरनाक तरीके से मोड़ा. इससे पीड़िता कैब में उछल कर गेट से टकरा गई और चलती कैब से ही सड़क पर जा गिरी. वहीं युवती की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने और चोरी का मामला दर्ज किया है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि, ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से महिला का सामान भी बरामद कर लिया गया है. वहीं उबर के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे जांच में पुलिस की मदद कर रहे हैं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस घटना के बाद ड्राइवर का उबर ऐप से एक्सेस हटा दिया है.


यह भी पढ़ेंः  Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा से सस्पेंड BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता की याचिका पर सुनवाई, HC ने सुनाया ये फैसला