Delhi Crime: नॉर्थ दिल्ली में अपने फ्लैट में मृत मिली महिला, घर से गहने और कैश गायब
Delhi News: पुलिस को महिला के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. वहीं शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
Delhi Crime: नॉर्थ दिल्ली के शालीमार बाग में मंगलवार को एक 56 वर्षीय महिला का अपने घर में शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मृतका की पहचान रजनी मदान के रूप में हुई है जो ईस्ट शालीमार बाग की रहने वाली थी.
महिला के शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
पुलिस ने आगे कहा कि शुरुआती जांच में महिला के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. इसके अलावा महिला का फ्लैट भी व्यवस्थित था, पुलिस ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है, मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए उसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इस मामले में पुलिस ने फिलहाल हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बेटे ने दी मां की मौत की सूचना
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (उत्तरपश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि मंगलवार रात करीब 10 बजे शालीमार बाग थाने में एक पीसीआर कॉल आई. फोन करने वाले ने बताया कि उसका फ्लैट बाहर से बंद है और उसकी मां का फोन स्विच ऑफ आ रहा है.
सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस ने मृतका के बेटे चेतन मदान (25) से मिलकर पड़ोसियों की मदद से फ्लैट का ताला तोड़ा. पुलिस ने देखा कि चेतन की मां घर में मृत पड़ी हुई है. मदान ने पुलिस को बताया कि वह सुबह ऑफिस गया था जब वह रात को 10 बजे वापस लौटा तो उसने देखा कि उसके फ्लैट का बाहर से ताला लगा हुआ है.
बेटे ने जताया गहने चोरी होने का शक
मदान ने मीडियाकर्मियों को बताया कि जब मैं अंदर गया तो देखा कि घर में तोड़फोड़ हुई थी और मेरी मां कमरे के एक कोने में मृत पड़ी थी. उसने कहा कि मुझे लगता है कि नकदी के साथ 70 या 80 लाख के गहने भी गायब हैं. वहीं, डीसीपी उषा रंगनानी ने कहा कि बयानों और तथ्यों के आधार पर शालीमार बाग पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. उन्होंने आगे कहा कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने और जल्द से जल्द आरोपियों का पता लगाने के लिए टीमों का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली-NCR के बाजारों में हुई मक्खन की किल्लत, दुकानदारों ने बताई यह वजह