Delhi News: दिल्ली के मोहन गार्डन में नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार
Delhi Rape Case: दिल्ली पुलिस के मुताबिक रेप पीड़िता दूसरे राज्य से यहां पर नौकरी के लिए आई थी. वह आरोपी को पहले से जानती थी. पुलिस ने युवती की शिकायत पर रेप का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
![Delhi News: दिल्ली के मोहन गार्डन में नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार woman raped in Delhi Mohan Garden pretext of job ann Delhi News: दिल्ली के मोहन गार्डन में नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/e464fd27728914d53e600cc9a91e504e1727684709175645_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Latest News: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रविवार (29 सितंबर) की देर शाम पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए इस घटना की सूचना मिली की मोहन गार्डन इलाके में युवती के साथ रेप हुआ है.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक पीड़िता दूसरे राज्य से यहां पर नौकरी के लिए आई थी. वह दिल्ली में एक अन्य जानकार महिला साथी के जरिए नौकरी की तलाश कर रही थी. इस दौरान पीड़िता टेलीफोन के जरिए आरोपी की संपर्क में आई थी. आरोपी पीड़िता को पहले से ही जानता था. पुलिस रेप के इस मामले में आगे की जांच में जुटी है.
रेप का केस दर्ज
रेप के आरोपी ने नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए युवती को बुलाया और रेप की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बात पीड़िता ने पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने जांच के बाद रेप का मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही आरोपी इलेक्ट्रीशियन को गिरफ्तार कर लिया है.
नौ अगस्त को भी आया था ऐसा मामला सामने
बता दें कि नौ अगस्त 2024 को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के एक वकील पर युवती ने नौकरी देने के बहाने रेप का आरोप लगाया था. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि तीस हजारी कोर्ट के चैंबर में वकील ने उसे बुलाया और उसके साथ रेप किया. महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपी ने उसे 27 जुलाई को नौकरी देने के बहाने बुलाया चैंबर में बुलाया था.
युवती ने पुलिस को बताया कि वकील ने उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. आरोपी वकील ने महिला को रेप करने के बाद पीड़िता को 1500 रुपये दिए और उसे चैंबर से चले जाने को कहा. पीड़िता ने घर पहुंचने के बाद मौसी को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने सब्जी मंडी थाना पुलिस पुलिस से इसकी शिकायत की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)