दिल्ली मेट्रो की पटरी पर दौड़ी महिला, पीछे-पीछे भागे सुरक्षाकर्मी, मेट्रो पायलट ने लगाया ब्रेक, जानें- क्या हुआ?
Delhi Metro: दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि महिला पश्चिमी दिल्ली के नवादा इलाके की रहने वाली है. वह अपने माता-पिता के साथ रहती है. प्रिया के पिता रमेश पेशे से दर्जी हैं.
![दिल्ली मेट्रो की पटरी पर दौड़ी महिला, पीछे-पीछे भागे सुरक्षाकर्मी, मेट्रो पायलट ने लगाया ब्रेक, जानें- क्या हुआ? woman run on metro track for suicide Rajendra Nagar Delhi Metro Station video viral दिल्ली मेट्रो की पटरी पर दौड़ी महिला, पीछे-पीछे भागे सुरक्षाकर्मी, मेट्रो पायलट ने लगाया ब्रेक, जानें- क्या हुआ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/08/2d9a0df47f754756ea9e800ed13871cb1725772477645645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Metro News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. खबर यह है कि एक महिला रेलवे ट्रैक पर दौड़ पड़ी. सुरक्षाकर्मियों ने उसका पीछा किया और काफी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया. इस दौरान युवती की जान खतरे में देख मेट्रो पायलट ने ट्रेन को रोक दिया, जिसकी वजह से मेट्रो का संचालन कुछ देर तक ब्लू लाइन पर रुकी रही.
बता दें कि पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली महिला मेट्रो ट्रैक पर दौड़कर कथित तौर पर चलती ट्रेन के सामने खुदकुशी करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन दिल्ली मेट्रो सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.
दिल्ली पुलिस के अनुसार एक यात्री ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. यात्री की ओर से साझा वीडियो में तीन सुरक्षाकर्मी दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. विपरीत दिशा में एक मेट्रो ट्रेन पटरी पर खड़ी देखी जा सकती है.
चार सितंबर की घटना
इंडिया टुडे ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि सुरक्षाकर्मियों ने पटरी पर दौड़ रही महिला को पकड़कर मेट्रो पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने कहा कि बाद में युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर की है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार को बुधवार (चार सितंबर) दोपहर करीब एक बजकर 47 मिनट पर राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर एक महिला राजेंद्र प्लेस स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन से उतरने के बाद रेलवे ट्रैक पर कूद गई, लेकिन कुछ मीटर तक पटरियों पर दौड़ने के बाद वह गिर गई और बेहोश हो गई।
क्या है पूरा मामला?
चार सितंबर को जैसे ही मेट्रो ट्रेन पीएफ नंबर 1 (द्वारका से वैशाली तक) पर रुकी, एक महिला विपरीत दिशा में प्लेटफॉर्म पर दौड़ने लगी. प्लेटफार्म के अंत में वह रेलवे ट्रैक पर उतरी और कुछ मीटर दौड़ने के बाद वह गिर गई और बेहोश हो गई. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज ने भी घटना के इस संस्करण की पुष्टि की है, जिसमें उसे अकेले ट्रेन से उतरते और प्लेटफार्म पर और फिर पटरियों पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है.
इस मामले की जांच के बाद पुलिस को पता चला कि महिला पश्चिमी दिल्ली के नवादा इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहती है. एक अधिकारी ने कहा कि प्रिया के पिता रमेश, जो पेशे से दर्जी हैं, ने पुलिस को बताया कि उनका मानसिक समस्याओं के लिए इलाज चल रहा था. उन्होंने कहा, "महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और शुक्रवार को सुरक्षित रूप से उसके माता-पिता को सौंप दिया गया."
Delhi Fire: दिल्ली के रनहौला में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 22 गाड़ियां, मचा हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)