Delhi Crime News: दिल्ली में छोटी-छोटी बातों को लेकर आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के सीलमपुर इलाके के वेलकम कॉलोनी से सामने आया है. इस घटना में एक घर में झगड़े के दौरान अचानक गोली चल गई. फायरिंग की इस घटना में एक महिला जख्मी हो गई. घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. 


इस मामले में घायल महिला की पहचान सादमा के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.


दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक सीलमपुर थाना की पुलिस को जीटीबी अस्पताल से एक महिला को गोली लगी हालात में भर्ती कराए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली सादिया (21) की शादी दिल्ली के वेलकम इलाके में रहने वाले जीशान से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके और जीशान के परिवार वालों के बीच विवाद चल रहा था.


भाई ने झगड़े के दौरान चलाई गोली


इसको लेकर सादिया ने अपने भाइयों तफ्सीर, शहजाद, गुलरेज और मुंतहिर को वेलकम स्थित अपने घर बुलाया था. वहां उनके और जीशान के परिवार वालों के बीच झगड़ा हुआ. इसी में सादिया के भाई मुंतहिर ने एक राउंड गोली चला दी, जो जावेद की पत्नी सादमा को जा लगी. गोली उसके पेट में लगी, जिससे वह घायल हो गई और उसे इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को मौके से दबोच लिया.


डीसीपी ने बताई ये बात 


नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया के मुताबिक गुरुवार की रात सीलमपुर पुलिस को जीटीबी अस्पताल से एक घायल महिला के भर्ती होने की सूचना मिली थी. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पेट में गोली लगी. महिला के परिजनों की शिकायत के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया. चारों आरोपी महिला के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.


दिल्ली में कांग्रेस का इलेक्शन कैंपेन शुरू, देवेंद्र यादव बोले- 'AAP-BJP को...'